नोएडा के थाना फेज -3 क्षेत्र के सेक्टर 119 के पास मंगलवार दोपहर एक निजी स्कूल की बस में भयंकर आग लग गई. मौके पर पहुंची दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. बस में सवार छात्र- छात्राओं को आपातकालीन द्वार से बाहर निकाला गया. बचाव के दौरान कुछ छात्रों को मामूली चोट आई है. मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 62 स्थित इंडस वैली स्कूल की एक बस आज दोपहर स्कूल के छात्र- छात्राओं को लेकर जा रही थी. सेक्टर -119 में क्लो- काउंटी सोसाइटी के पास शॉर्ट सर्किट के चलते बस में भयंकर आग लग गई.
चेन्नई में हवाई अड्डे पर इंडिगो की यात्रियों से भरी बस में लगी आग
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. बस में सवार छात्र- छात्राओं को आपातकालीन द्वार के माध्यम से बाहर निकाला गया. सिंह ने बताया कि बचाव अभियान के दौरान कुछ छात्र-छात्राओं को मामूली चोट आई हैं.
सूरत में धू-धू करके जल गई बस
इनपुट : भाषा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं