
- ग्रेटर नोएडा में दो कारों से खतरनाक स्टंट का हुआ वीडियो वायरल
- एनडीटीवी की खबर का हुआ असर, पुलिस ने की कार्यवाई
- ट्रैफिक पुलिस ने दोनों गाड़ियों पर भारी चालान काटा
- तीन स्टंट करने वाले हुए गिरफ्तार, गाड़ियां हुईं सीज
Car Stunt Viral Video: ग्रेटर नोएडा स्थित नॉलेज पार्क क्षेत्र में एक कॉलेज के बाहर दो कारों से स्टंट का खतरनाक वीडियो सामने आया था. जिसमें युवा चालक सड़क पर तेजी से कार चलाते हुए जानलेवा स्टंट करते नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ब्रेजा कार का चालक तेज रफ्तार में ओवरटेक करता है और फिर अचानक ब्रेक लगाकर वाहन को रोकता है. इस पूरे स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने दो गाड़ियों पर भारी भरकम चालान भी काटा. NDTV ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया इसके बाद क्षेत्रीय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन स्टंट बाज को गिरफ्तार किया है. वहीं, तीन गाड़ियां भी सीज कर दी हैं.
क्या था पूरा मामला
आपको बता दें कि पुलिस की लाख चेतावनियों के बावजूद भी युवा स्टंट बाजी करने से परहेज नहीं कर रहे हैं. आए दिन नोएडा - ग्रेटर नोएडा में स्टंटबाजी के वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही वीडियो सोमवार को वायरल हुआ जो कि ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के एक कॉलेज के सामने का था. जिसमें कुछ गाड़ियां से युवा बाहर निकलकर स्टंट बाजी कर रहे थे.
NDTV की खबर का हुआ असर
बताया जा रहा है कि वीडियो रील बनाने के लिए बनाया गया था क्योंकि वीडियो में म्यूजिक भी लगा हुआ था. हालांकि पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए ब्रेजा गाड़ी और बलेनो गाड़ी पर भारी भरकम चालान भी काटा. इसके बाद अब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन गाड़ियों को सीज कर दिया है और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
तीन आरोपी को किया गिरफ्तार
सुधीर कुमार, एडीसीपी ग्रेटर नोएडा ने बताया कि थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के अंतर्गत सोशल मीडिया पर कुछ वाहनों का स्टंट करने का वीडियों वायरल हुआ था, जिसके संबंध में थाना नॉलेज पार्क पर धारा 281/125 बीएनएस में मुकदमा दर्ज किया गया था. मुकदमा होने के बाद 3 आरोपी उदय, शिवम पटेल, प्रिंस भारद्वाज को गिरफ्तार कर लिया गया है. स्टंट में शामिल 3 कारों को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज कर ली गईं हैं. आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं