विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2017

'प्रेम के प्रतीक' ताजमहल के बारे में कितना जानते हैं आप...?

हम आपसे पूछ रहे हैं ताजमहल के बारे में पांच सवाल, जिनके जवाब देकर आप हमेशा की तरह अपनी जानकारी को साबित कर सकते हैं, उसे बढ़ा सकते हैं, या दुरुस्त कर सकते हैं...

'प्रेम के प्रतीक' ताजमहल के बारे में कितना जानते हैं आप...?
ताजमहल की खूबसूरती को निहारने के लिए हज़ारों-लाखों देशी-विदेशी पर्यटक हर साल यहां पहुंचते हैं...
उत्तर प्रदेश के सबसे मशहूर महानगरों में से एक आगरा में मुगल साम्राज्य के दौरान बनाया गया ताजमहल दुनियाभर के पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है... सफेद संगमरमर से बना यह मकबरा 17वीं शताब्दी में बनवाया गया था, और इसकी खूबसूरती को निहारने के लिए हज़ारों-लाखों देशी-विदेशी पर्यटक यहां हर साल पहुंचते हैं...

यह भी पढ़ें : संगीत सोम ने फिर दिया विवादास्पद बयान, कहा - ताजमहल भारतीय संस्कृति पर कलंक

ताजमहल पिछले कुछ दिनों में राजनैतिक विवादों का केंद्र भी रहा है... पहले यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा राज्य के पर्यटक स्थलों के रखरखाव और विकास हेतु जारी की गई सूची से ताजमहल का नाम नदारद रहा, फिर कुछ ही दिन बाद भड़काऊ भाषण देने के आरोप झेल चुके BJP के विधायक संगीत सोम ने कहा कि ताजमहल का निर्माण 'गद्दारों' ने करवाया था, और यह भारतीय संस्कृति के नाम पर 'कलंक' है, जिसे इतिहास से मिटा दिया जाएगा... इन विवादों के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ताजमहल का दौरा करने की घोषणा की, जिससे मामला कुछ शांत होता दिखाई दिया...

यह भी पढ़ें : ताजमहल नहीं हो सकता 'भारत की पहचान' : BJP नेता सत्यदेव सिंह

बहरहाल, इस क्विज़ में हम ताजमहल से जुड़े विवादों की नहीं, उसके इतिहास के बारे में बात करने आए हैं, सो, हम आपसे पूछ रहे हैं ताजमहल के बारे में पांच सवाल, जिनके जवाब देकर आप हमेशा की तरह अपनी जानकारी को साबित कर सकते हैं, उसे बढ़ा सकते हैं, या दुरुस्त कर सकते हैं...
 
 


उम्मीद है, आपको यह क्विज़ पसंद आई होगी, और इसमें आपको कुछ न कुछ नया जानने को मिला होगा... इसी तरह की ढेरों अन्य क्विज़ हम आपके लिए लाते रहेंगे, सो, लगातार इन पृष्ठों पर नज़र टिकाए रखिए, और देश-दुनिया, मनोरंजन और खेल जगत के बारे में अपनी जानकारी बढ़ाते रहिए...

VIDEO: ताजमहल पर संगीत सोम के विवादास्पद बयान के बाद PM ने दी थी यह नसीहत...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com