मुंबई:
मुंबई से सटे ठाणे, नवी मुंबई, कलवा जैसे इलाकों में रविवार को पानी की आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हो सकती है। शनिवार को बारवे डैम से ठाणे और नवी मुंबई पानी सप्लाई करने वाली पाइप लाइन के फट जाने से इन इलाकों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।
शनिवार शाम डोम्बिवली के करीब खिडकाली परिसर में एमआईडीसी की पाइप लाइन के अचानक फटने से लाखों लीटर पानी बर्बाद हुआ। 1872 मिलीमीटर व्यास की पाइप लाइन के फटने से आसपास के इलाकों और सड़क पर पानी जमा हो गया। पानी की धार इतनी मोटी थी कि ठाणे-कल्याण मार्ग पर करीब एक घंटे तक यातायात ठप हो गया। इस पाइप लाइन से ठाणे के कलवा-मुंब्रा, दिवा सहित मीरा भाईंदर और नवी मुंबई के लिए पानी सप्लाई की जाती है।
बड़ी मात्रा में पानी के बर्बाद होने से रविवार को कलवा-मुंब्रा, दिवा सहित मीरा भाईंदर और नवी मुंबई में पानी कटौती की गई है और लोगों को रविवार शाम तक पानी संकट का सामना करना पड़ेगा। ठाणे मनपा सूत्रों के मुताबिक पाइप लाइन की मरम्मत में 10 से 12 घंटे लगेंगे और तब तक पानी आपूर्ति को पूरी तरह बंद रखा गया है।
शनिवार शाम डोम्बिवली के करीब खिडकाली परिसर में एमआईडीसी की पाइप लाइन के अचानक फटने से लाखों लीटर पानी बर्बाद हुआ। 1872 मिलीमीटर व्यास की पाइप लाइन के फटने से आसपास के इलाकों और सड़क पर पानी जमा हो गया। पानी की धार इतनी मोटी थी कि ठाणे-कल्याण मार्ग पर करीब एक घंटे तक यातायात ठप हो गया। इस पाइप लाइन से ठाणे के कलवा-मुंब्रा, दिवा सहित मीरा भाईंदर और नवी मुंबई के लिए पानी सप्लाई की जाती है।
बड़ी मात्रा में पानी के बर्बाद होने से रविवार को कलवा-मुंब्रा, दिवा सहित मीरा भाईंदर और नवी मुंबई में पानी कटौती की गई है और लोगों को रविवार शाम तक पानी संकट का सामना करना पड़ेगा। ठाणे मनपा सूत्रों के मुताबिक पाइप लाइन की मरम्मत में 10 से 12 घंटे लगेंगे और तब तक पानी आपूर्ति को पूरी तरह बंद रखा गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं