विज्ञापन
This Article is From Aug 13, 2016

मुंबई-पुणे एक्सप्रेस हाईवे पर खालापुर से लोनावला तक लगा 12 किलोमीटर लंबा जाम

मुंबई-पुणे एक्सप्रेस हाईवे पर खालापुर से लोनावला तक लगा 12 किलोमीटर लंबा जाम
एक्सप्रेस हाईवे पर इस वॉल्वो ट्रक के खराब होने की वजह से लगा है जाम.
मुंबई: मुंबई से पुणे के बीच एक्सप्रेस हाइवे पर काफ़ी लंबा जाम लगा हुआ है. हाईवे पर यातायात पूरी तरह ठप है, जिसकी वजह से मुंबई से पुणे की ओर जानेवाले लोग काफ़ी परेशान हैं. खालापुर से लोनावाला तक गाड़ियों की 12 किलोमीटर लंबी लाइन लगी हुई है. शनिवार सुबह से खंडाला घाट के पास जाम लगना शुरू हुआ.

बताया जा रहा है कि हाईवे पर एक वॉल्वो ट्रक के ख़राब होने की वजह से यह जाम लगा है. लंबी छुट्टी होने की वजह से आम से अधिक संख्या में मुंबई के लोग पुणे और लोनावला का रुख़ कर रहे हैं. इसकी वजह से गाड़ियों की लंबी कतारें हैं. साथ ही घाट के इलाक़े में चट्टानों को बांधने का काम चल रहा है, उसकी वजह से भी सड़क की चौड़ाई कम बची है. इस वजह से भी जाम की स्थिति बनी हुई है. हालांकि पुणे से मुंबई आनेवाली लेन में कोई रुकावट नहीं है. वहां से गुजर रहे कई लोगों ने इस जाम की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। अमूमन इस हाईवे पर हर रोज़ 50,000 गाड़ियां गुजरती हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे, जाम, खंडाला घाट, Mumbai Pune Expressway, Jam, Khandala Ghat
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com