विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2016

शिवसेना पार्षद की गाड़ी से मिली 1.10 करोड़ रुपये की नकदी, जिनमें 47 लाख के 2000 के नए नोट

शिवसेना पार्षद की गाड़ी से मिली 1.10 करोड़ रुपये की नकदी, जिनमें 47 लाख के 2000 के नए नोट
मुंबई: आयकर विभाग और वसई पुलिस की अपराध शाखा के संयुक्त अभियान में वसई विरार नगर निगम में शिवसेना के एक पार्षद की गाड़ी से नए और पुराने नोटों में 1.11 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई.

पुलिस ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे धनंजय गावडे के आवास के साथ ही पड़ोस के पालघर जिले में नाला सोपारा में प्रगति नगर में कार्यालय की तलाशी ली गई. पुलिस ने बताया कि अभियान के दौरान गावडे के आवास में खड़ी गाड़ी के भीतर से नकदी बरामद की गई.

पुलिस अधिकारी ने बताया, '1.11 करोड़ रुपये में 64.5 लाख रुपये 1000 और 500 रुपये के बंद हो चुके नोट है, जबकि बाकी 47 लाख रुपये 2000 रूपये के नए नोट हैं'. बहरहाल, नोटों की जब्ती से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने यहां कहा कि पार्टी जांच कर रही है कि क्या जब्त रकम राज्य के को-ऑपरेशन मंत्री सुभाष देशमुख से संबद्ध है.

खबरों के मुताबिक, पिछले महीने निकाय चुनावों के प्रथम चरण से पहले देशमुख से जुड़े लोकमंगल ग्रुप की 91 लाख रुपये से ज्यादा की नकदी उस्मानाबाद में राज्य चुनाव आयोग के उड़नदस्ते ने जब्त की थी.

देशमुख ने तब दावा किया था कि लोकमंगल ग्रूप के गन्ना कामगारों के वेतन के रूप में यह रकम दी जाने वाली थी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आयकर विभाग, वसई पुलिस, वसई विरार नगर निगम, शिवसेना पार्षद, नोटबंदी, नोट बरामद, मुंबई, Income Tax Department, Vasai Police, Shiv Sena Councillor, Note Ban, Cash Recovered
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com