विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2017

ओम पुरी की मौत का मामला : पुलिस ने रिश्तेदारों, मित्रों के बयान दर्ज किए

ओम पुरी की मौत का मामला : पुलिस ने रिश्तेदारों, मित्रों के बयान दर्ज किए
ओम पुरी की फाइल तस्वीर
मुंबई: अभिनेता ओम पुरी की मौत के सिलसिले में पुलिस रिश्तेदारों, मित्रों और अन्य के बयान दर्ज कर रही है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'उनकी उस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के सिलसिले में रिश्तेदारों, पड़ोसियों और मित्रों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं जिसमें उल्लेख है कि अभिनेता को सिर में हल्की चोट आई थी.'

पुलिस ने कहा कि इस मामले में कुछ भी संदिग्ध नहीं है, लेकिन हम सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं. उनकी इमारत के सीसीटीवी फुटेज में कुछ भी नहीं मिला है. गत 7 जनवरी को मुंबई पुलिस ने ओम पुरी की मौत के सिलसिले में आकस्मिक मौत रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज की थी.

ओम पुरी की गत 6 जनवरी को अंधेरी उपनगरीय क्षेत्र में लोखंडवाला कॉम्पलेक्स स्थित उनके अपार्टमेंट में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ओम पुरी, ओम पुरी की मौत, मुंबई पुलिस, Om Puri, Om Puri Death Probe, Mumbai Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com