विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2016

मुंबई के नजदीक 9 कॉल सेंटरों के वर्करों ने अमेरिकियों से अवैध तरीके से वसूले करोड़ों

मुंबई के नजदीक 9 कॉल सेंटरों के वर्करों ने अमेरिकियों से अवैध तरीके से वसूले करोड़ों
  • मुंबई से सटे काशी मीरा इलाके में देश की अब तक की सबसे बड़ी छापेमारी
  • तक़रीबन 700 लोगों को हिरासत में लिया गया है.
  • कॉल सेंटरों के जरिए अंतराष्ट्रीय ठगी चल रही है : ठाणे पुलिस आयुक्त
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई: महाराष्ट्र की ठाणे पुलिस ने मुंबई से सटे काशी मीरा इलाके में देश की अब तक की सबसे बड़ी छापेमारी कर तक़रीबन 700 लोगों को हिरासत में लिया है. इनमें कॉल सेंटर के कर्मचारी, मैनेजेर और मालिक भी शामिल हैं.

ठाणे पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह के मुताबिक, 3 इमारतों में 9 कॉल सेंटरों पर छापा मारा गया है और कार्रवाई बुधवार तड़के साढ़े पांच बजे तक भी जारी थी. उन्होंने बताया कि ठाणे क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि कॉल सेंटरों के जरिए अंतराष्ट्रीय ठगी चल रही है.

इस सूचना को पुख्ता करने के बाद छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. तकरीबन 200 पुलिसकर्मियों के साथ कुल 9 कॉल सेंटरों में कार्रवाई चल रही है.
 

मिली जानकारी के मुताबिक, कॉल सेंटर का बॉस अमेरिका में रहता है. वहां से वह यूएसए के लोगों का पर्सनल डेटा चुराकर हिंदुस्तान के लोगों को भेजता था. मीरा रोड कॉल सेंटर से शिकार को फोन जाता था. उन्हें बताया जाता था कि उसकी अवैध संपत्ति की जानकारी मिली है और टैक्स रिवीजन हुआ है. रेवेन्यू सर्विस और लोकल पुलिस मिलकर घर और ऑफिस पर रेड डालेगी. घबराए लोगों को सेटलमेंट करने की बात कहते थे. फिर उनको एक नम्बर और मैसेज भेज जाता था और उस नंबर पर संपर्क करने पर वह किसी डिपार्टमेंटल स्टोर में जाने को बोलता था. वहां उसे कूपन खरीदने के लिए कहा जाता और फिर कूपन का पिन नम्बर ले लिया जाता था. पिन नम्बर लेकर उसकी राशि को कॉल सेंटर के लोग अपने एकाउंट में ले लेते थे.

पुलिस के मुताबिक, दिन में 1 से डेढ़ करोड का ट्रांजेक्शन होता था.  7 कॉल सेंटर में 770 लोगों को डिटेन किया गया था, जिसमें से 70 को अरेस्ट किया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महाराष्ट्र, ठाणे पुलिस, मुंबई, काशी मीरा, छपेमारी, कॉल सेंटर, ठगी, अमेरिका, Mumbai, Biggest Crackdown, 700 Detained, Charges Of Cheating, Thane Police, Maharashtra, Call Center
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com