महानगर मुंबई के जुहू बीच पर हाईटाइड्स के बाद उठीं करीब 4.87 तक की लहरों के कारण शुक्रवार को कई दुकानों और फूड आउटलेट्स में पानी भर गया. समंदर में ऊंची-ऊंची लहरें उस दिन उठीं जिस दिन मौसम विभाग ने महानगर में भारी बारिश का रेड अलर्ट घोषित किया है. हाईटाइड के कारण दुकानों को कितना नुकसान पहुंचा इस बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) की ओर से कहा गया है, "मुंबई में दोपहर एक बजे से अगले 24 घंटे तक रेड अलर्ट रहेगा . हम मुंबइकरों से आग्रह करते हैं कि इसके अनुरूप अपने कार्यक्रम की योजना तैयार कर लें. "
गौरतलब है कि मुंबई क्षेत्रीय मौसम विज्ञान ने बुधवार को मुंबई, ठाणे और महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में पांच दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था. मायानगरी मुंबई में सोमवार से बारिश का दौर जारी है जिससे कई जगह पानी का जमाव हुआ और ट्रैफिक बाधित हुआ. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने एक रिपोर्ट में कहा है कि महाराष्ट्र में बारिश से संबंधित घटनाओं में अब तक 102 लोगों की जान जा चुकी है.
* भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 20 हजार से अधिक नए मामले, 47 लोगों ने गंवाई जान
* "बच्चे 7 बजे स्कूल जा सकते हैं, कोर्ट 9 बजे क्यों शुरू नहीं हो सकती..." : भावी CJI ने दिया यह तर्क
* कांग्रेस के तार पाकिस्तान से जुड़े, करंट भी वहीं से आता : हामिद अंसारी को लेकर बीजेपी का तंज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं