प्रतीकात्मक फोटो
मुंबई:
मुंबई के ओशिवरा इलाके में कल (मंगलवार) रात उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब चाकू लिए एक शख्स महिला को मारने दौड़ा। तभी बिल्डिंग के वॉचमैन और एक ऑटो चालक की उस पर नजर पड़ गई और उसे पकड़ने के लिए उसकी ओर दौड़े। उस शख्स ने उन पर भी हमला करने की कोशिश की और जब उसे लगा कि वो पकड़ा जाएगा तो, उसने अपना चाकू और मोबाइल अंधेरे में कहीं फेंक दिया।
मामला ओशिवरा का है, जब रात में नसीमा नाम की महिला बिल्डिंग के नीचे कुत्तों को खाना खिला रही थी। उसने देखा कि पास में खड़ा युवक उसे घूर रहा है। महिला ने जब उसे घूरने की वजह पूछा, तो उसने तुरंत चाकू निकाल कर मारने झपटा।
प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि युवक नशेड़ी है, लेकिन ये भी पता चला है कि बिल्डिंग के आसपास उसके कुछ और साथी भी थे, जो भीड़ देख भाग गए। पुलिस अब यह जानने की कोशिश में जुटी हुई है कि युवक किस इरादे से वहां आए थे और एक छोटी सी बात पर क्यों महिला को मारने के लिए दौड़ पड़ा।
मामला ओशिवरा का है, जब रात में नसीमा नाम की महिला बिल्डिंग के नीचे कुत्तों को खाना खिला रही थी। उसने देखा कि पास में खड़ा युवक उसे घूर रहा है। महिला ने जब उसे घूरने की वजह पूछा, तो उसने तुरंत चाकू निकाल कर मारने झपटा।
प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि युवक नशेड़ी है, लेकिन ये भी पता चला है कि बिल्डिंग के आसपास उसके कुछ और साथी भी थे, जो भीड़ देख भाग गए। पुलिस अब यह जानने की कोशिश में जुटी हुई है कि युवक किस इरादे से वहां आए थे और एक छोटी सी बात पर क्यों महिला को मारने के लिए दौड़ पड़ा।