- लोकल पकड़ने के चक्कर में प्लेटफॉर्म पर गिरा
- पुलिसवाले ने दौड़कर इस शख्स को ट्रेन की चपेट में आने से बचाया
- यात्री को सिर्फ़ हल्की फुल्की चोट आई
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:
मुंबई में परेल रेलवे स्टेशन पर रेलवे के एक सुरक्षाकर्मी की मुस्तैदी और फुर्ती से एक रेल यात्री की जान बाल-बाल बच गई. परेल के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर तेज़ से आ रही एक लोकल ट्रेन जैसे ही धीमी हुई, एक यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए तेज़ी से भागा. ट्रेन का दरवाज़ा पकड़ने की कोशिश में उसका एक पैर फिसला और वो प्लेटफॉर्म पर गिर पड़ा.
इससे पहले कि वो प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच गिरता, सामने खड़े एक आरपीएफ़ के जवान की नज़र उस पर पड़ी और उसने बड़ी ही फुर्ती के साथ इस यात्री को गिरने से बचा लिया. मौत के मुंह में जाने से बाल-बाल बचे इस यात्री का नाम विनोद चंदनशिवे है. उसे हल्की फुल्की चोट आई है. प्राथमिक इलाज के बाद उसे घर भेज दिया गया.
इससे पहले कि वो प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच गिरता, सामने खड़े एक आरपीएफ़ के जवान की नज़र उस पर पड़ी और उसने बड़ी ही फुर्ती के साथ इस यात्री को गिरने से बचा लिया. मौत के मुंह में जाने से बाल-बाल बचे इस यात्री का नाम विनोद चंदनशिवे है. उसे हल्की फुल्की चोट आई है. प्राथमिक इलाज के बाद उसे घर भेज दिया गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं