महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री एकनाथ खड़से (फाइल फोटो)
मुंबई:
महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार के राजस्व मंत्री एकनाथ खड़से ने तमाम आरोपों के बावजूद इस्तीफ़ा देने से मना किया है। खड़से पर पिछले महीनेभर से कई गंभीर आरोप जड़े हैं। इनमें माफिया सरगना दाऊद से कथित बातचीत के अलावा जमीन हड़पने के आरोप शामिल हैं।
खड़से ने मंगलवार को राज्य कैबिनेट की बैठक से खुद को दूर रखा। उन्होंने अपने गृहनगर मुक्ताईनगर में संत मुक्ताबाई के सम्मान समारोह में पूरा दिन बिता दिया। इस दौरे पर खड़से की कार पर लाल बत्ती का न होना ख़ास बात बना रहा। खड़से ने इस बात पर कोई खुलासा नहीं किया। लेकिन गाड़ी को टेम्पररी नंबर होने की वजह से लाल बत्ती न लगाने कि संभावना उनके करीबियों ने जता दी। वैसे इस ख़बर के मिडिया में उछलने के बाद देर शाम खड़से ने अपनी गाड़ी बदल दी और उस पर लाल बत्ती भी जड़ दी।
अपने दौरे के दरम्यान खड़से ने मिडिया से दूरी बनाए रखी। उन्होंने स्थानीय मंदिर में भाषण भी दिया। उसमें वे कहते सुनाई दिए कि वे अपने पद से बिलकुल इस्तीफ़ा नहीं देंगे।
खड़से ने मंगलवार को राज्य कैबिनेट की बैठक से खुद को दूर रखा। उन्होंने अपने गृहनगर मुक्ताईनगर में संत मुक्ताबाई के सम्मान समारोह में पूरा दिन बिता दिया। इस दौरे पर खड़से की कार पर लाल बत्ती का न होना ख़ास बात बना रहा। खड़से ने इस बात पर कोई खुलासा नहीं किया। लेकिन गाड़ी को टेम्पररी नंबर होने की वजह से लाल बत्ती न लगाने कि संभावना उनके करीबियों ने जता दी। वैसे इस ख़बर के मिडिया में उछलने के बाद देर शाम खड़से ने अपनी गाड़ी बदल दी और उस पर लाल बत्ती भी जड़ दी।
अपने दौरे के दरम्यान खड़से ने मिडिया से दूरी बनाए रखी। उन्होंने स्थानीय मंदिर में भाषण भी दिया। उसमें वे कहते सुनाई दिए कि वे अपने पद से बिलकुल इस्तीफ़ा नहीं देंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
एकनाथ खड़से, महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री, इस्तीफा, दाऊद इब्राहिम, जमीन हड़पने का आरोप, Eknath Khadse, Maharashtra Revenue Minister, Resignation, Dawood Ibrahim, Allegation Of Land Grabbing