भारत में बाइकों से यात्रा कर रहे चार आस्ट्रेलियाई सोमवार को मुंबई में बच्चों के साथ होली मनाएंगे.
मुंबई:
मोटरसाइकिल से 7000 किलोमीटर लंबी भारत यात्रा कर रहे चार आस्ट्रेलियाई नागरिक सोमवार को मुंबई पहुंचेंगे और यहां सिओन कोलीवाड़ा में बच्चों के साथ होली मनाएंगे. चारों आस्ट्रेलियाई नागरिक कैमरन पेरी, स्काट ग्रिल्स, बेन बुचर और टेलर होगन ‘‘राइट फॉर राइट्स’’ परियोजना के तहत भारत की यात्रा कर रहे हैं. उनकी यात्रा दिल्ली से शुरू हुई थी और उन्होंने गैरसरकारी संगठन (एनजीओ) सीआरवाई के साथ गठजोड़ किया है.
भारत में बच्चों के अधिकारों के लिए काम करने वाले एनजीओ ने एक बयान में कहा कि बाइक सवारों का मकसद अपनी यात्रा के दौरान भारत में बच्चों की चुनौतियों पर डाक्यूमेंट्री तैयार करना, उनसे जुड़े मुद्दों पर जागरूकता कायम करना और उनके लिए राशि एकत्रित करना है.
बयान के अनुसार बाइक सवार महाराष्ट्र के बाद गोवा और कर्नाटक जाएंगे. बाद में वे आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, उत्तराखंड भी जाएंगे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
भारत में बच्चों के अधिकारों के लिए काम करने वाले एनजीओ ने एक बयान में कहा कि बाइक सवारों का मकसद अपनी यात्रा के दौरान भारत में बच्चों की चुनौतियों पर डाक्यूमेंट्री तैयार करना, उनसे जुड़े मुद्दों पर जागरूकता कायम करना और उनके लिए राशि एकत्रित करना है.
बयान के अनुसार बाइक सवार महाराष्ट्र के बाद गोवा और कर्नाटक जाएंगे. बाद में वे आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, उत्तराखंड भी जाएंगे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आस्ट्रेलियाई, Australians, बाइक पर यात्रा, Travel On Bikes, मुंबई, Mumbai, मुंबई के बच्चे, Children Of Mumbai, होली, Holi