विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2016

महाराष्‍ट्र : अब बीजेपी विधायक रामचंद्र अवसरे की दादागिरी, पुलिसकर्मी को सरेआम थप्पड़ मारा

महाराष्‍ट्र : अब बीजेपी विधायक रामचंद्र अवसरे की दादागिरी, पुलिसकर्मी को सरेआम थप्पड़ मारा
  • तिरंगा यात्रा के दौरान MLA के ड्राइवर से हुई थी पुलिसकर्मी की कहासुनी.
  • तिलमिलाए विधायक तिरंगा यात्रा ख़त्म होते ही पुलिस स्टेशन पहुंचे थे.
  • पुलिस इंस्पेक्टर के सामने ही पुलिसकर्मी राजू साठवने को थप्पड़ जड़ दिया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
तुमसर (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र में बीजेपी विधायक रामचंद्र अवसरे की दबंगई सामने आई है. भंडारा से बीजेपी विधायक रामचंद्र अवसरे पर एक पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारने का आरोप है.

तुमसर में बीजेपी की तिरंगा यात्रा के दौरान विधायक के ड्राइवर से पुलिसकर्मी राजू साठवने की कहासुनी हो गई, जिससे तिलमिलाए विधायक तिरंगा यात्रा ख़त्म होते ही पुलिस स्टेशन पहुंचे और पुलिस इंस्पेक्टर के सामने ही राजू साठवने को थप्पड़ जड़ दिया.

इससे पहले कल एनसीपी विधायक सुरेश लाड की दबंगई देखने को मिली थी. वो डीसी को थप्पड़ मारते कैमरे में क़ैद हो गए थे.

(ये भी पढ़ें- कैमरे में कैद : महाराष्ट्र में एनसीपी विधायक सुरेश लाड ने डिप्टी कलेक्टर को मारा थप्पड़)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महाराष्‍ट्र, बीजेपी, रामचंद्र अवसरे, भंडारा, तिरंगा यात्रा, Maharashtra, BJP, BJP MLA Ramchandra Avasare, Ramchandra Avasare, Bhandara, Tiranga Yatra
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com