विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2015

मालवणी के वाजिद के बाद नूर भी घर आया, अन्य दो अब तक लापता

मालवणी के वाजिद के बाद नूर भी घर आया, अन्य दो अब तक लापता
मालवणी में गुरुवार को लौटा युवक नूर।
मुंबई: मालवणी से लापता 4 युवकों में से वाजिद शेख के बाद नूर भी घर वापस आ गया। मोहिसिन शेख और अयाज़ का अब भी कुछ पता नहीं चला है। एटीएस ने साफ किया है कि वाजिद हो या नूर दोनों का अभी तक आतंकी संगठन से कोई भी संबंध नहीं मिला है। लेकिन वह दोनों को क्लीन चिट भी नहीं दे रही है। यही वजह है कि उनसे पूछताछ का सिलसिला लगातार जारी है।

अयाज को लेकर शक
खास बात यह है कि खुद वाजिद के घरवालों ने ही बेटे के फोन में आतंकी वीडियो देखकर शक जाहिर किया था। एटीएस के एसीपी भानुप्रताप बर्गे ने खुद इस बात का खुलासा किया है। बहुत मुमकिन है कि मोहिसिन शेख भी जल्द ही मिल जाए या खुद ही घर वापस लौट आए। लेकिन सबसे बड़ा सवाल अयाज़ सुल्तान को लेकर है। एटीएस की नजर में  वह कट्टर है और देश के बाहर भी जा चुका है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मालवणी, लापता युवक, वाजिद शेख, नूर, मोहिसिन शेख, अयाज, एटीएस, मुंबई, Malvani, Missing Youth, Wazid Shaikh, Noor, Mohsin Sheikh, Ayaz Sultan, ATS, Mumbai, ISIS
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com