विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2016

सिर्फ 10 मिनट में 23 किलो सोना और 9 लाख रुपये की नकदी लूटकर 5 लुटेरे फरार

सिर्फ 10 मिनट में 23 किलो सोना और 9 लाख रुपये की नकदी लूटकर 5 लुटेरे फरार
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
मुंबई: दिनदहाड़े लूट की हुई एक बड़ी घटना में 5 अज्ञात लुटेरे सीवुड रेलवे स्टेशन के ठीक सामने स्थित पॉपुलर गोल्ड लोन नामक कंपनी के शोरूम में घुसकर 23 किलो सोने और 9 लाख रुपये की नकदी लूटकर फरार हो गए.

इस मामले में एनआरआई पुलिस स्टेशन में आपराधिक शिकायत दर्ज करा दी गई है. यह घटना शनिवार की दोपहर करीब 3.30 बजे घटी जिस समय परिसर में खासी भीड़ थी. पांचों लुटेरे मारुती स्विफ्ट डिजायर कार में आये थे. शोरूम के सामने आते ही कार से 4 लुटेरे अपने हाथों में गन व तलवार लेकर बाहर निकले जबकि एक लुटेरा कार में ही बैठा रहा.

इसके बाद दुकान में घुसकर लुटेरों ने सभी कर्मचारियों को आतंकित करते हुए एक तरफ कर दिया व 23 किलो सोने और 9 लाख नकदी समेत मात्र 10 मिनट में फरार हो गए. प्राथमिक जांच में उपयोग में ली गई कार चोरी की और कोल्हापुर की बताई गई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नवी मुंबई पुलिस, लूट की वारदात, 23 किलो सोना लूटा, पॉपुलर गोल्ड लोन, Navi Mumbai Police, Robbery In Navi Mumbai, 23Kg Gold Looted, Popular Gold Loan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com