
प्रतीकात्मक चित्र
रायगढ़:
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में कटी फसल की रखवाली कर रहे किसान की पत्नी को हाथी ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
रायगढ़ जिले के पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि जिले के धर्मजयगढ़ थाना क्षेत्र के ओंगना गांव में हाथी ने घर के करीब धान की कटी फसल की रखवाली कर रहे दंपति में से महिला को कुचल दिया.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ओंगना गांव निवासी बुधवारी राठिया मंगलवार रात धान की कटी फसल की रखवाली कर रही थी और खेत में सो रही थी. पति मुखीराम भी खेत में सोया हुआ था. देर रात लगभग 2 बजे एक जंगली हाथी आया और उसने महिला को कुचल दिया.
उन्होंने बताया कि महिला के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. अंतिम संस्कार के लिए वन विभाग ने परिवार को 10 हजार रुपये तात्कालिक सहायता दी है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
रायगढ़ जिले के पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि जिले के धर्मजयगढ़ थाना क्षेत्र के ओंगना गांव में हाथी ने घर के करीब धान की कटी फसल की रखवाली कर रहे दंपति में से महिला को कुचल दिया.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ओंगना गांव निवासी बुधवारी राठिया मंगलवार रात धान की कटी फसल की रखवाली कर रही थी और खेत में सो रही थी. पति मुखीराम भी खेत में सोया हुआ था. देर रात लगभग 2 बजे एक जंगली हाथी आया और उसने महिला को कुचल दिया.
उन्होंने बताया कि महिला के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. अंतिम संस्कार के लिए वन विभाग ने परिवार को 10 हजार रुपये तात्कालिक सहायता दी है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं