बीजेपी नेताओं की फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
भोपाल:
जन्मदिन पर खुशी का इजहार करना गलत बात नहीं है, लेकिन अगर कोई अपने जन्मदिन पर हाथ में पिस्टल लेकर गोलियां दागे तो आप क्या कहेंगे. निश्चित तौर पर इसे जायज नहीं ठहराया जा सकता है. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कुछ ऐसा ही हुआ है. भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के दो नेताओं द्वारा जन्मदिन मनाने के लिए कथित रूप से हवा में की गई फायरिंग सोशल मीडिया में वायरल हो गई. इस संबंध में शहर के बैरागढ़ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई है. बैरागढ़ पुलिस थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह चौहान ने बताया, 'जन्मदिन पार्टी में हर्ष फायर किए जाने के मामले में हमें आवेदन मिला है. आवेदन के साथ इस हर्ष फायरिंग का वीडियो भी है. ये फायर हवा में किए गए हैं. इसकी जांच की जा रही है.' वहीं, मामले में पार्टी का दिलचस्प बयान आया है. बीजेपी नेता राहुल कोठारी ने कहा कि वीडियो में पार्टी के जो कार्यकर्ता दिखाई दे रहे हैं वो अच्छे कार्यकर्ता हैं.
उन्होंने कहा कि जब यह फायर किए गए, तब शिकायतकर्ता मौके पर नहीं था. हालांकि, चौहान ने बताया कि लाइसेंस बंदूक से ऐसा करना कानून का उल्लंघन है. यह घटना उस वक्त हुई, जब भाजयुमो नेता राहुल राजपूत का जन्मदिन उनके समर्थक शहर के बैरागढ़ इलाके में मना रहे थे. वायरल हुए इस वीडियो में राजपूत एवं भाजयुमो भोपाल जिले के अध्यक्ष नितिन दुबे हवा में हर्ष फायर करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, राजपूत ने अपने आप को जिम्मेदार व्यक्ति बताते हुए कहा, 'जिससे हमने हवाई फायर किया, वह चाइना मेड एयर गन थी. वह मेरी लाइसेंसी पिस्तौल नहीं थी.
हमारे कार्यकर्ता मेरा जन्मदिन मना रहे थे. एक कार्यकर्ता ने मुझसे एवं नितिन से हर्षफायर करने का अनुरोध किया. इसलिए हमने उसके चाइना मेड एयर गन से हवा में हर्ष फायर किए.' वहीं, दूसरी ओर पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत की जांच होगी और यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
बीजेपी नेता ने इस वीडियो पर सफाई देते हुए जो बातें कहीं वो भी काफी दिलचस्प है. बीजेपी नेता राहुल कोठारी कहते हैं कि ये हमें समझने की जरूरत है कि ये कब और किन परिस्थितियों में हुआ. वीडियो में पार्टी के जो कार्यकर्ता दिखाई दे रहे हैं वो अच्छे कार्यकर्ता हैं. हम इस मामले में पूरी जानकारी जुटा रहे हैं, ताकि इसके पीछे का सच सबके सामने लाया जा सके.
#WATCH BJP leader Rahul Rajput (in blue kurta) fires celebratory shots during his birthday celebrations in Bhopal. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/SnbKATmIDB
— ANI (@ANI) September 9, 2018
उन्होंने कहा कि जब यह फायर किए गए, तब शिकायतकर्ता मौके पर नहीं था. हालांकि, चौहान ने बताया कि लाइसेंस बंदूक से ऐसा करना कानून का उल्लंघन है. यह घटना उस वक्त हुई, जब भाजयुमो नेता राहुल राजपूत का जन्मदिन उनके समर्थक शहर के बैरागढ़ इलाके में मना रहे थे. वायरल हुए इस वीडियो में राजपूत एवं भाजयुमो भोपाल जिले के अध्यक्ष नितिन दुबे हवा में हर्ष फायर करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, राजपूत ने अपने आप को जिम्मेदार व्यक्ति बताते हुए कहा, 'जिससे हमने हवाई फायर किया, वह चाइना मेड एयर गन थी. वह मेरी लाइसेंसी पिस्तौल नहीं थी.
हमारे कार्यकर्ता मेरा जन्मदिन मना रहे थे. एक कार्यकर्ता ने मुझसे एवं नितिन से हर्षफायर करने का अनुरोध किया. इसलिए हमने उसके चाइना मेड एयर गन से हवा में हर्ष फायर किए.' वहीं, दूसरी ओर पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत की जांच होगी और यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
We need to understand when did this happen & under what conditions. Party workers visible in the video are good workers. We need to obtain all details related to this incident: Rahul Kothari, BJP on a video of BJP's Rahul Rajput seen firing celebratory shots on his birthday. pic.twitter.com/YCumkWWSP8
— ANI (@ANI) September 9, 2018
बीजेपी नेता ने इस वीडियो पर सफाई देते हुए जो बातें कहीं वो भी काफी दिलचस्प है. बीजेपी नेता राहुल कोठारी कहते हैं कि ये हमें समझने की जरूरत है कि ये कब और किन परिस्थितियों में हुआ. वीडियो में पार्टी के जो कार्यकर्ता दिखाई दे रहे हैं वो अच्छे कार्यकर्ता हैं. हम इस मामले में पूरी जानकारी जुटा रहे हैं, ताकि इसके पीछे का सच सबके सामने लाया जा सके.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं