विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2018

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ट्विटर पर जान से मारने की धमकी देने वाले दोनों भाईयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुदीप गोयंका ने को बताया कि हमने जितेन्द्र अर्जुनवार (32) और भरत अर्जुनवार (25) को भादवि और आईटी अधिनियम की सम्बद्ध धाराओं में गिरफ्तार किया.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ट्विटर पर जान से मारने की धमकी देने वाले दोनों भाईयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में रहने वाले दो सगे भाइयों को पुलिस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जान से मारने की धमकी देने के मामले में गिरफ्तार किया है. पूछताछ के बाद दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया गया है. भोपाल पुलिस की साइबर शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुदीप गोयंका ने को बताया कि हमने जितेन्द्र अर्जुनवार (32) और भरत अर्जुनवार (25) को भादवि और आईटी अधिनियम की सम्बद्ध धाराओं में गिरफ्तार किया. जितेन्द्र ने 5 अगस्त से 7 अगस्त के बीच पांच बार ट्वीट किया कि वह मुख्यमंत्री को जान से मार देगा. उन्होंने कहा कि भरत अपने भाई के लिये सिम लाया था और धमकी देने के लिये उसका ट्वीटर खाता शुरू किया. एएसपी ने बताया कि सोशल मीडिया का परीक्षण करने के दौरान हमें 7 अगस्त को यह ट्वीट मिला. इसमें जितेन्द्र ने ट्वीट किया था कि मैं मुख्यमंत्री को जान से मार दूंगा, अगर वह सिवनी आये और मैं मजाक नहीं कर कर रहा हूं, सच बोल रहा हूं, मैं इस महीने मार दूंगा.

यह भी पढ़ें: मंदसौर रेप कांड : राहुल गांधी ने जताया दुख, सीएम शिवराज ने कहा- बच्ची की सेहत में सुधार

मालूम हो कि जितेन्द्र मई में ही पाकिस्तान से वापस सिवनी जिले में अपने घर वापस आया है. जितेन्द्र अनजाने में सीमा पार कर पाकिस्तान चला गया था. मुख्यमंत्री चौहान अपनी जनआशीर्वाद यात्रा के तहत सिवनी जिले में आये थे. प्रदेश में कुछ माह बाद ही विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं. एएसपी ने बताया कि दोनों भाइयों को जमानती धाराओं में गिरफ्तार किया गया. दोनों को सिवनी से भोपाल लाया गया और विस्तृत पूछताछ के बाद दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि जितेन्द्र ने कुछ व्यक्तिगत कारणों या शायद प्रसिद्धि पाने के लिये यह धमकी भर ट्वीट किया था.

VIDEO: शिवराज सिंह चौहान से खास बातचीत.


इस धमकी के पीछे किसी संगठन का हाथ नहीं पाया गया है. सूत्रों के मुताबिक जितेन्द्र को हिपबोन में सिकल सेल एनीमिया नामक बीमारी है और इसकी वजह से वह बिना सहारे के चल नहीं पाता है. जब वह पाकिस्तान से सिवनी वापस आया तो प्रदेश सरकार ने बीमारी के इलाज के लिये उसकी सहायता करने का वादा किया था, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। इसकी वजह से वह सरकार और मुख्यमंत्री से नाराज था. (इनपुट भाषा से) 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com