विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2019

उफनते नाले में बहे पुलिसकर्मी समेत तीन लोग, एक किमी दूर जाकर मिले शव

किंदरई थाना प्रभारी ईश्वरी पटले ने बताया कि थाने में पदस्थ आरक्षक निहाल 27 सितम्बर को केस डायरी अदालत में जमा करने जबलपुर गए थे

उफनते नाले में बहे पुलिसकर्मी समेत तीन लोग, एक किमी दूर जाकर मिले शव
प्रतीकात्मक फोटो
सिवनी:

जिला मुख्यालय से करीब 100 किलोमीटर दूर किंदरई थाना अंतर्गत घंसौर-केदारपुर रोड पर शुक्रवार रात उफनते नाले को बाइक से पार कर रहे एक पुलिस आरक्षक सहित तीन लोगों की बहने से मौत हो गई. तीनों मृतकों के शव पुलिस को शनिवार सुबह घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर मिले. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपुसे ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि मृतकों की पहचान लालबर्रा (बालाघाट) निवासी पुलिस आरक्षक निहाल सहारे (23), मवई (सिवनी) निवासी सुमत भगदिया (32) और श्यामलाल धुर्वे (24) के रूप में हुई है.

एमपी के 12 जिलों में येलो अलर्ट, बिहार में बारिश के आसार, जानें- अपने राज्य का हाल

किंदरई थाना प्रभारी ईश्वरी पटले ने बताया कि थाने में पदस्थ आरक्षक निहाल 27 सितम्बर को केस डायरी अदालत में जमा करने जबलपुर गए थे, डायरी जमा कराकर वह बाइक से घंसौर पहुंचे. उन्होंने बताया कि निहाल ने जब थाने से संपर्क किया तो यहां ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी ने तेज बारिश का हवाला देते हुए घंसौर में ही रुकने की सलाह दी.

मध्य प्रदेश: BJP नेता और पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल को 5 करोड़ की वसूली का नोटिस, जानें- पूरा मामला

पटले ने बताया कि घंसौर में दो अन्य स्थानीय व्यक्तियों के मिलने के बाद तीनों बाइक पर सवार होकर रात करीब 10.30 बजे किंदरई आ रहे थे, गोकला गांव के नजदीक उफनते नाले को पार करते हुए तीनों बाइक सहित बह गए. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शनिवार सुबह घटना स्थल से करीब एक किलोमीटर दूर तीनों के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. पटले ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर विस्तृत जांच कर रही है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com