शाजापुर जिला मुख्यालय पर सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात को मोहर्रम के जुलूस पर हुए पथराव के बाद आगजनी की घटनाएं हुईं, जिसमें उपद्रवियों ने तीन मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने यह जानकारी दी. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग किया. अब स्थिति पूर्ण नियंत्रण में है. शाजापुर जिले के पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया, ‘‘सोमवार देर रात को मोहर्रम के जुलूस के दौरान नई सड़क नाथवाड़ा पर अज्ञात लोगों ने अचानक जुलूस पर पथराव कर दिया, जिससे भगदड़ मच गई.'' उन्होंने बताया, ‘‘इसी बीच अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ एवं आगजनी शुरू कर दी. इस आगजनी एवं तोड़फोड़ में तीन मोटरसाइकिल नष्ट हो गईं.''
पाकिस्तान में इंटरनेट सेवाएं बंद, मुहर्रम के जुलूस की वजह से लिया फैसला...
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया. पुलिस के सरंक्षण में जुलूस को निर्धारित स्थान पर पहुंचाया गया. श्रीवास्तव ने बताया, 'घटना के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ शाजापुर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.' उन्होंने बताया कि शहर में अब स्थिति पूर्ण नियंत्रण में है और शांति है.
VIDEO: बिहार के इस गांव में हिन्दू मनाते हैं मुहर्रम
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं