विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2017

छत्तीसगढ़ में तीन माओवादी गिरफ्तार, दो के सिर पर थे एक-एक लाख रुपये के ईनाम

छत्तीसगढ़ में तीन माओवादी गिरफ्तार, दो के सिर पर थे एक-एक लाख रुपये के ईनाम
प्रतीकात्मक चित्र
रायपुर: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में पुलिस ने दो ईनामी नक्सलियों समेत तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत पुलिस ने तीन माओवादी वेट्टी वारसा उर्फ फगनू, मासा उर्फ कुम्मा माड़वी और पांड़ा उर्फ नन्दा माड़वी को गिरफ्तार किया है.

अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार माओवादी वेट्टी वारसा दरभा डिवीजन के अंतर्गत कटेकल्याण एरिया कमेटी में माओवादियों के प्रतिबंधित संगठन जनमिलिशिया कमाण्डर के रूप में पिछले कई सालों से काम कर रहा था. वारसा को बम लगाने में महारत हासिल है. उसके खिलाफ पुलिस दल पर हमला, हत्या, हत्या का प्रयास समेत अन्य मामले दर्ज हैं.

उन्होंने बताया कि माओवादी मासा कटेकल्याण एरिया कमेटी के डूमाम एलओएस का सदस्य रहा है. वर्तमान में वह माओवादियों के प्रतिबंधित संगठन जनताना सरकार कमेटी का अध्यक्ष है. मासा सरेंडर किए हुए माओवादियों के संबंध में रेकी कर रहा था. इस दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार माओवादी वेट्टी वारसा और मासा के सिर पर एक-एक लाख रुपये का ईनाम घोषित है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
छत्तीसगढ़, दंतेवाड़ा, नक्सली, माओवादी, Chhattisgarh, Dantevada, Naxal, Maoist