विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2018

छत्तीसगढ़ : सुकमा जिले में नक्लसियों ने कॉलेज छात्र का अपहरण कर हत्या की

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्लसियों ने लाइवलीहुड कॉलेज के एक छात्र का कथित तौर पर अपहरण कर लिया और उसकी हत्या कर दी.

छत्तीसगढ़ : सुकमा जिले में नक्लसियों ने कॉलेज छात्र का अपहरण कर हत्या की
प्रतीकात्मक फोटो
रायपुर: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्लसियों ने लाइवलीहुड कॉलेज के एक छात्र का कथित तौर पर अपहरण कर लिया और उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. सुकमा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने फोन पर  को बताया कि 19 वर्षीय छात्र कुंजामी शंकर कुकानार पुलिस थाना क्षेत्र में स्थित अपने कुंदनपाल गांव से शनिवार की देर रात से लापता था और रविवार को उसका शव निकटवर्ती एक जंगल में खून से लथपथ पड़ा हुआ मिला.    

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने ग्रामीण को मौत के घाट उतारा

उन्होंने बताया कि हत्या के उद्देश्य का तत्काल पता नहीं चल सका है. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार कुंजामी को यहां से लगभग 500 किलोमीटर दूर कुंदनपाल गांव में स्थित उसके घर से सशस्त्र उग्रवादियों का एक समूह उस समय उठा ले गया था, जब वह अकेला था.

VIDEO: गौरी लंकेश की हत्या के तीन आरोपियों को 12 अक्टूबर तक हिरासत में भेजा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com