विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Feb 06, 2022

MP पुलिस का कमाल: मूर्ति चोरी हुई शनिदेव की, मंदिर प्रशासन को पुलिस ने सौंप दी यमराज की मूर्ति

लहार के भाटनताल के पास बने मंदिर से चोरों ने शनिदेव की मूर्ति चोरी कर ली थी, दो हफ्ते बाद लोगों में पनप रहे आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने एक मूर्ति बरामद कर ग्रामीणों को सुपुर्द कर दी. यह मूर्ति यमराज की है.

Read Time: 3 mins
MP पुलिस का कमाल: मूर्ति चोरी हुई शनिदेव की, मंदिर प्रशासन को पुलिस ने सौंप दी यमराज की मूर्ति
शनि मंदिर के पुजारी ने कहा कि पुलिस द्वारा लाई गई मूर्ति शनिदेव की नहीं है.
भोपाल:

शनिदेव की प्रतिमा चोरी का अनोखा मामला सामने आया है. चोरी के बाद पुलिस ने प्रतिमा तो ढूंढ निकाली, लेकिन शनिदेव की जगह पुलिस यमराज की मूर्ति ले आई. पुलिस की इस कार्रवाई की तारीफ की बजाय अब किरकिरी हो रही है. मंदिर प्रशासन का कहना है कि पुलिस ने जो मूर्ति सौंपी है, वह शनिदेव की नहीं बल्कि यमराज की है. 

दरअसल, करीब 15 दिन पहले ही 21 जनवरी को लहार के भाटनताल के पास बने नवग्रह मंदिर से अज्ञात चोरों ने शनिदेव की मूर्ति चोरी कर ली थी, जिसकी सूचना स्थानीय लोग और मंदिर प्रशासन ने पुलिस को दी थी. करीब दो हफ्ते का समय बीतने के बाद लोगों में पनप रहे आक्रोश को देखते हुए आनन-फानन में पुलिस ने रौन थाने के जैतपुरा के बीहड़ों से एक मूर्ति बरामद कर ग्रामीणों को सुपुर्द कर दिया. हालांकि मंदिर ट्रस्ट ने पाया कि यह मूर्ति शनिदेव की नहीं यमराज की है. उन्होंने इस मूर्ति लेने से इनकार कर दिया है. इसके बाद पूरे मामले पर पुलिस की किरकिरी होती नजर आ रही है. 

मध्य प्रदेश में बैलों की मौत के बाद किसान ने चार हजार लोगों को दिया मृत्यु भोज

इस मामले को लेकर जब लहार एसडीओपी अवनीश बंसल से सवाल की गई तो उनका कहना है कि स्थानीय लोग इसे दूसरी मूर्ति बता रहे हैं, लेकिन मंदिर के पुजारी ने प्रतिमा की पहचान की है. मंदिर ट्रस्ट अभी महीने भर पहले ही बना है और उनसे भी जल्द बैठक कर चर्चा की जाएगी.  आने वाले समय में इस मूर्ति की प्रतिष्ठा करने संबंधी चर्चा होगी. 

शनि मंदिर के पुजारी ने पुलिस की इस बात का खंडन करते हुए बताया कि पुलिस द्वारा लाई गई मूर्ति शनिदेव की नहीं है. पूरी कमेटी इसे फेल कर चुकी है. पुलिस को सही कार्रवाई करते हुए जल्द शनिदेव की असल मूर्ति बरामद करनी चाहिए.

बीजेपी के राज्य प्रभारी ने कहा, ‘हमसे पार्टी चलाना सीखे कांग्रेस, लेकिन नौटंकी न करे'

पुलिस की सफाई और बरामद हुई मूर्ति में कहीं से कहीं तक समानता नजर नहीं आ रही है. बरामद की गई प्रतिमा पर यमराज भैंसे पर बैठे नजर आ रहे हैं. लिहाजा बरामद मूर्ति पर पनपे इस विवाद के बाद प्रतिमा को लहार थाने के मालखाने में रखवा दिया गया है.

MP: 8 करोड़ के टमाटर बेचे तो मिलने पहुंचे कृषि मंत्री, लेकिन अन्‍य किसानों को नहीं मिल रहे दाम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
NDTV कॉन्क्लेव : MP के सीएम डॉ. मोहन यादव ने की पेपर लीक के खिलाफ सख्त कदम उठाने की घोषणा
MP पुलिस का कमाल: मूर्ति चोरी हुई शनिदेव की, मंदिर प्रशासन को पुलिस ने सौंप दी यमराज की मूर्ति
किसी कांग्रेसी से पूछा जाए कि देश बड़ा या गांधी परिवार तो वह हकला जाएगा : हिमंता बिस्व सरमा
Next Article
किसी कांग्रेसी से पूछा जाए कि देश बड़ा या गांधी परिवार तो वह हकला जाएगा : हिमंता बिस्व सरमा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;