मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को अपना 64वां जन्मदिन सफाईकर्मियों के साथ भोजन कर मनाया. उन्होंने स्वच्छता का संदेश देते हुए यहां सड़क पर झाडू लगाने के साथ-साथ एक बस्ती के घरों से गीला एवं सूखा कूड़ा एकत्रित कर कचरा गाड़ी में डाला. इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने अपने जन्मदिन पर यहां पौधरोपण भी किया. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें जन्मदिवस की बधाई देते हुए ट्वीट किया, 'मध्य प्रदेश के प्रगतिशील मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जन्मदिन की बधाई. उनके विकासोन्मुख नेतृत्व, प्रशासनिक कौशल और विनम्रता ने उन्हें अनगिनत लोगों का प्रिय बनाया है. उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं.'
शिवराज ने शनिवार सुबह अपने जन्मदिन की शुरुआत यहां स्मार्ट पार्क में अपनी पत्नी साधना और बेटे कुनाल के साथ पौधरोपण के जरिये की. इसके बाद वह सीधे भोपाल की बीजासेन बस्ती में गए और वहां की सड़क पर सफाईकर्मियों के साथ मिलकर झाड़ू लगाया. उन्होंने इस बस्ती के घरों से गीला और सूखा कूड़ा इकट्ठा कर कचरा गाड़ी में भी डाला.
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने आज अपने जन्म-दिवस के मौके पर बीजासेन बस्ती, भोपाल में आयोजित स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में शामिल हुए। सीएम श्री चौहान ने बस्ती में साफ-सफाई कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
— Jansampark MP (@JansamparkMP) March 5, 2022
#ShareHappinessWithNature pic.twitter.com/zm45c7exAh
बाद में शिवराज ने सफाईकर्मियों के पैर धोए और खाना खिलाने के लिए उनके हाथ धुलवाए. फिर मुख्यमंत्री ने सफाईकर्मियों एवं उनके बच्चों को भोजन परोसा और उनके साथ बैठकर खुद भी खाना खाया. मुख्यमंत्री को अपने साथ खाना खाते हुए देख सफाईकर्मियों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी.
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने अपने जन्म-दिवस के मौके पर भोपाल में आयोजित स्वच्छता कर्मियों के साथ संवाद तथा सह भोज कार्यक्रम में स्वच्छता कर्मियों के पैर धोकर उनका सम्मान किया।#ShareHappinessWithNature pic.twitter.com/f5wMxGiCj0
— Jansampark MP (@JansamparkMP) March 5, 2022
भोपाल की बीजासेन बस्ती में स्वच्छता कार्य करने के बाद स्वच्छता मित्रों और उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए शिवराज ने कहा, 'सफाई का काम सबसे बड़ा काम है. इसे छोटे काम के रूप में हेय दृष्टि से देखना उचित नहीं है.'
उन्होंने कहा, 'स्वस्थ जीवन के लिए भी स्वच्छता जरूरी है. प्रधानमंत्री मोदी ने भी देश को स्वच्छता का मंत्र दिया है. हमें स्वच्छ भारत बनाना है तो सफाई के कार्य को सम्मान की दृष्टि से देखना होगा और हर सख्स को इसमें शामिल करना होगा.'
आज जन्म-दिवस के मौके पर मुझे सफाई कर्मियों के साथ भोजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। ये मेरे बहन और भाई दिन रात कचरे का बोझ उठाकर स्वच्छता का काम करते हैं। मेरे लिए ये पूजनीय हैं: CM श्री @ChouhanShivraj #ShareHappinessWithNature pic.twitter.com/6qtlnZaDEW
— Jansampark MP (@JansamparkMP) March 5, 2022
मुख्यमंत्री ने कहा, “जन-जन को सफाई के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से ही मैंने आज अपने जन्मदिवस पर बीजासेन बस्ती आकर सफाई की है. साथ ही घरों से गीला और सूखा कचरा इकट्ठा कर कचरा गाड़ी में अलग-अलग डाला है.”
उन्होंने कहा कि अपने घर, गली-मोहल्ले, गांव और शहर को साफ रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति में जिम्मेदारी का एहसास विकसित करना होगा. शिवराज ने कहा कि इंदौर की तरह ही भोपाल को भी स्वच्छता में श्रेष्ठ बनाना है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं