विज्ञापन
This Article is From May 07, 2021

मध्य प्रदेश : रेमडेसिविर ला रहा था विमान, ग्वालियर एयरपोर्ट पर हुआ दुर्घटनाग्रस्त

रेमडेसिविर (Remdesivir) ला रहा मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Govt) का एक 7 सीटर विमान ग्वालियर एयरपोर्ट पर लैंड करते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

मध्य प्रदेश : रेमडेसिविर ला रहा था विमान, ग्वालियर एयरपोर्ट पर हुआ दुर्घटनाग्रस्त
उतरते वक्त विमान रनवे पर फिसल गया. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
ग्वालियर:

मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Govt) का एक 7 सीटर विमान ग्वालियर एयरपोर्ट पर लैंड करते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान इंदौर से कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमित मरीजों के लिए रेमडेसिविर (Remdesivir) इंजेक्शन ले जा रहा था. हादसे में फ्लाइट कैप्टन माजिद अख्तर और को-पायलट समेत तीन लोग घायल हुए हैं. महाराजपुर एयरबेस स्थित भारतीय वायुसेना (IAF) के अस्पताल में उनको भर्ती कराया गया. फिलहाल तीनों की हालत खतरे से बाहर है.

बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी की वजह से यह हादसा हुआ. विमान उतरते समय रनवे से थोड़ा सा फिसल गया. ग्वालियर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अमित सांघी ने बताया कि रेमडेसिविर की खेप को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.

मुंबई में एयर एंबुलेंस का लैंडिंग गियर हुआ खराब, निचले हिस्से की मदद से लैंड हुआ विमान

बताते चलें कि शिवराज सिंह चौहान सरकार ने रेमडेसिविर की सूबे में चल रही किल्लत की वजह से जल्द से जल्द COVID-19 के मरीजों को यह इंजेक्शन मुहैया कराने के लिए इस विमान को सेवा में लगाया था.

VIDEO: रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए CMO के पैरों में गिरकर गिड़गिड़ाने वाली महिला के बेटे की मौत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com