मध्यप्रदेश में शाजापुर जिले के मक्सी में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक के साथ लडक़ी के परिजनों ने बीच बाजार बेहरमी से मारपीट की. युवक के साथ बीच बाजार मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से एक युवक को दो लोग बीच सड़क पर बेरहमी से पीट रहे हैं.
दरअसल मक्सी के ही रहने वाले पुष्पक भावसार नामक इस युवक का यहीं की रहने वाली लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसके बाद लड़के लड़की दोनों घर से भाग गए. बाद में दोनों परिवारों ने समझौता कर लिया था और लड़का लड़की वापस अपने अपने घर लौट गए थे. लेकिन लड़की के पिता और भाई अब भी इस मामले से आक्रोशित थे.
ये बर्बरता है, शाजापुर जिले के मक्सी में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक के साथ लड़की के परिजनों ने बीच बाजार बेरहमी से मारपीट की, हथौड़े से ! @ndtv @ndtvindia pic.twitter.com/JhsoVgrYW8
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) September 13, 2021
इसी के चलते रविवार को जब यह युवक कटिंग करवाने के लिए बाजार पहुंचा तो लड़की के भाई और पिता यहां पहुंचे और आते ही युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी. आसपास के लोगों ने इन्हें रोकने की कोशिश भी की उसके बावजूद बाप बेटे युवक की पिटाई करते रहे. इन लोगों के हाथ में हथौड़ा नुमा रॉड थी जिससे युवक के हाथ पैरों पर वो बेरहमी से मारते दिखे. यह पूरी वारदात का मौके पर मौजूद लोगों ने मोबाइल में वीडियो बना लिया.
हैरानी की बात यह भी है कि मक्सी पुलिस ने घटना के बाद दोनों पक्षों के खिलाफ क्रॉस प्रकरण दर्ज कर लिया और युवक के साथ मारपीट की घटना पर सामान्य धाराओं में आरोपी पक्षों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. मारपीट से पीड़ित होने के बाद पीड़ित पक्ष के खिलाफ भी मामला दर्ज करने से युवक के परिजनों और भावसार समाज के लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर इस मामले में एसपी को ज्ञापन सौंपा और कहा कि जानलेवा मारपीट के बावजूद पुलिस ने सामान्य मामला दर्ज किया है. एसपी पंकज श्रीवास्तव ने इस पूरे मामले में अब जांच की बात कही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं