
MP Coronavirus Updates: दुनिया में कोरोना महामारी ने सिर्फ शारीरिक नहीं बल्कि सामाजिक रिश्तों पर भी हमला किया है. ऐसे ही एक मामले में एक शख्स की कोरोना से मौत हो गई, लेकिन बीमारी के खौफ के चलते बेटे ने अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया. ऐसे में तहसीलदार गुलाब सिंह बघेल ने बेटा बनकर मुखाग्नि दी और नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी परिवार बनकर अंतिम संस्कार में शामिल हुए. मध्यप्रदेश में शुजालपुर के प्रेमसिंह मेवाड़ा की 20 अप्रैल को कोरोना से मौत हुई थी. प्रेम सिंह मेवाड़ा का शव भोपाल के चिरायु अस्पताल में रखा गया था. उनके बेटे संदीप मेवाड़ा और परिवार वालों ने शव लेने से मना कर दिया. परिवार में कोई भी अंतिम संस्कार के लिए तैयार नहीं था. ऐसे में बैरागढ़ के तहसीलदार गुलाब सिंह ने कोरोना संक्रमित मरीज प्रेम सिंह मेवाड़ा का अंतिम संस्कार किया.
#Covid_19india संक्रमण से मौत हुई, बेटे ने किया अंतिम संस्कार से इंकार, तहसीलदार ने दी मुखाग्नि @CollectorBhopal @ChouhanShivraj @OfficeOfKNath @ndtvindia #COVIDー19 #COVID #ServeNeedyInLockdown pic.twitter.com/FplAI7QKf3
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) April 21, 2020
दो दिनों तक प्रेम सिंह मेवाड़ा का शव मुर्दाघर में रखा रहा, जिला प्रशासन ने कोरोना प्रोटोकॉल के मुताबिक सारी व्यवस्था कर दी थी. पीपीई किट, सैनेटाइजर ग्लब्स देने के बाद भी मृतक के बेटे संदीप मेवाड़ा ने मुखग्नि देने से मना कर दिया. उनके साथ मृतक की पत्नी और उनके साले भी साथ थे. मंगलवार दोपहर सब व्यवस्था होने के बाद जब परिवार ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया तो तहसीलदार गुलाब सिंह ने मृतक को मुखग्नि दी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं