यूं तो नगर निगम का काम बारिश में भरे हुए पानी को निकालना होता है लेकिन इंदौर में नगर निगम का दफ़्तर ही दो घंटे की बारिश में पानी में डूब गया. नगर निगम कार्यालय के अंदर जलभराव की वजह से कर्मचारियों को तो दिक्कत हुई ही, साथ ही नगर निगम में आने वाले आगंतुकों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. बताया जा रहा है कि रविवार को एडवांस संपत्ति कर भरने के चलते दफ़्तर खुला था लेकिन दफ़्तर में पानी जमा होने के चलते स्टाफ़ और लोगों को बहुत परेशानी उठानी पड़ी. आपको बता दें कि रविवार को ही मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में भी एक मामला सामने आया था.
Madhya Pradesh: Water entered Municipal Corporation Office in Indore today, following heavy rainfall in the city. pic.twitter.com/jIktsl9vZo
— ANI (@ANI) June 30, 2019
बुरहानपुर में एक सूखी नदी पर पुल बनाने का काम चल रहा था, इस बीच अचानक नदी में पानी आ गया और कर्मचारी पानी की तेज धार में फंस गए. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक नदी पर 7 मजदूर पुल बनाने के काम में लगे थे. इसी बीच अचानक नदी में पानी की तेज धार आ गई और इस धार में सभी मजदूर फंस गए. एजेंसी द्वारी जारी वीडियो में मजदूर नदी की धार में फंसे दिखाई देते हैं. हालांकि बाद में उन्हें सुरक्षित बचा लिया जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं