
मध्यप्रदेश के सीधी जिले के अंतर्गत सिहावल तहसील में मंगलवार को एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया. बताया गया कि एक महिला लिपिक के पास पहुंची और बोली ''साहब मेरे पास रुपये नहीं हैं! इसी भैंस का दूध बेचकर 10 हजार रुपये आपको दिए फिर भी मेरा काम नहीं हुआ. अब रिश्वत के पर तौर आप मेरी भैंस ले लीजिए और मेरा नामांतरण-बंटवारा कर दीजिए. क्योंकि मैं चार माह से रुपये देने के बाद भी भटक रही हूं.''
जब महिला बतौर रिश्वत भैंस लेकर तहसील कार्यालय पहुंची तो सभी कर्मचारी व आसपास के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. नौटंकी को देखने के लिए भारी संख्या में लोग जुट गए. एक घंटे तक चले ड्रामे के बाद महिला को वापस घर भेज दिया गया.
इधर, सिहावल के तहसीलदार ने महिला की हरकत से खिन्न होकर चौकी प्रभारी को आवेदन देकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.
घूस देने वालों से परेशान हुआ बिजली विभाग का अफसर, दफ्तर में टांगा 'मैं ईमानदार हूं' लिखा बोर्ड
VIDEO : रिश्वत लेते पुलिस कर्मी का वीडियो वायरल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं