इंदौर: पुलिस द्वारा इंदौर शहर को पूरी तरह तीसरी आंख यानी सीसीटीवी कैमरे की जद में लाना एक बार फिर सही साबित हुआ. घटना इंदौर के पंढरीनाथ थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी होने की है, जिसमें पुलिस ने घटना के 1 घंटे के भीतर ही मोटरसाइकिल सहित चोर को धर दबोचा.
उपकरणों से लैस होने से काम में काफी मदद मिलती है, जिसका हालिया उदाहरण इंदौर के पंढरीनाथ थाना क्षेत्र से चोरी हुई मोटरसाइकिल का मिल जाना है. राजेंद्र नगर निवासी अनिल किसी काम से थाना पंढरीनाथ इलाके में आए थे. इसी दौरान उनकी मोटरसाइकिल चोरी हो गई.
दर्जनों लोगों को झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी करने वाला आरोपी रायपुर से गिरफ्तार
चोरी हुई मोटरसाइकिल की रिपोर्ट अनिल ने थाने में दर्ज कराई और मोटरसाइकिल का नंबर, चोरी होने की जगह की जानकारी पुलिसकर्मियों को विस्तार से दी. चोरी की घटना में तुरंत थाना प्रभारी द्वारा एक टीम का गठन करते हुए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें मोटरसाइकिल चोरी करने वाला और मोटरसाइकिल दोनों दिखाई दिए. तत्काल पुलिस ने 1 घंटे के भीतर ही चोर को मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं