विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2020

कंकाल बन चुकी लाश के बाद अब MP के अस्पताल में मिला बच्चे का शव, फ्रीजर में रखकर भूला स्टाफ

दरअसल नवजात शिशु की मृत्यु 11 सितंबर को हो गई थी और 12 सितंबर को उसके शव को मर्चुरी के फ्रीजर में रखा गया था.

कंकाल बन चुकी लाश के बाद अब MP के अस्पताल में मिला बच्चे का शव, फ्रीजर में रखकर भूला स्टाफ
मध्य प्रदेश के अस्पताल में पांच दिन से पड़ा रहा नवजात का शव (प्रतीकात्मक तस्वीर)
इंदौर:

मध्य प्रदेश के इंदौर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय में गुरुवार को मानवता को शर्मसार करने वाली एक और तस्वीर सामने आई है. अंतिम संस्कार के इंतजार में कंकाल बन चुके शव के मामले में अभी जांच भी पूरी नहीं हुई है कि एक ऐसी ही घटना फिर से सामने आई है. गुरुवार को तीन महीने के अज्ञात शिशु का शव मर्चुरी रूम में बक्से में बंद मिला. 5 दिन से बच्चे का शव मर्चुरी रूम के फ्रीजर में रखा था.  

5 दिन पहले बच्चे की मौत हो चुकी है, तब से ही शव इसी हालत में पड़ा है. दरअसल नवजात शिशु की मृत्यु 12 सितंबर को ही हो चुकी है, लेकिन नवजात शिशु के पोस्टमार्टम के लिए पुलिस को इसकी जानकारी तक नहीं दी. जाहिर तौर पर अस्पताल का स्टाफ बच्चे के शव को फ्रीजर में रखकर भूल गया. 

अस्पताल के सूत्रों ने कहा कि बच्चे को अलीराजपुर जिले में छोड़ दिया गया था और जुलाई में एक सामाजिक कार्यकर्ता ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था. 11 सितंबर को बच्चे की मौत हो गई. सीएमओ को इसकी जानकारी दी गई थी. 

READ ALSO: MP के बड़े अस्पताल का हाल- स्ट्रेचर पर 11 दिनों से रखी लाश बन गई कंकाल 

अस्पताल सूत्रों ने कहा कि सीएमओ ने अगले दिन सुबह 4.30 बजे अस्पताल के पुलिस कियोस्क से संपर्क किया है.16 सितंबर को पुलिस को घटना के बारे में रिमाइंडर दिया गया. 

लावारिस या अज्ञात शव के पोस्टमार्टम के दौरान पुलिस का मौजूद रहना जरूरी है. हालांकि, पुलिस सूत्रों ने कहा कि जरूरी कागजी कार्रवाई और दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए थे. 

इस मामले में, एडिशनल कमिश्नर रजनी सिंह ने कहा कि कमिश्नर कार्यालय को इस संबंध में रिपोर्ट सौंपी जाएगी. 

मध्य प्रदेश के इंदौर में सबसे बड़े सरकारी अस्पताल महाराजा यशवंतराव अस्पताल में बदइंतजामी का मामला पहले भी सामने आया है, जिसमें मॉर्चुरी में एक स्ट्रेचर पर रखी लाश कंकाल बन गई. 11 दिनों से ये लावारिश लाश शवगृह में पड़ी रही. इससे लाश सड़ गई और सिर्फ कंकाल बच गया. अस्पताल अब इस मामले में जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कह रहा है.

वीडियो: 5 दिन से अस्पताल के मुर्दाघर में पड़ा है नवजात का शव

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com