विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2020

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 211 नए मामले

मध्यप्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 211 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या 9,849 तक पहुंच गयी.

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 211 नए मामले
प्रतीकात्मक तस्वीर
भोपाल:

मध्यप्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 211 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या 9,849 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से छह और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मृतकों की संख्या 420 हो गयी है. यह जानकारी मध्यप्रदेश के एक अधिकारी ने दी है.

अधिकारी ने कहा, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में दो और भोपाल, जबलपुर, बुरहानपुर एवं शाजापुर में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है.'' उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 159 मौत इंदौर में हुई है. उज्जैन में 64, भोपाल में 65, बुरहानपुर में 19, खंडवा में 17, खरगोन में 13, सागर में 12, जबलपुर में 11, देवास एवं मंदसौर में नौ-नौ लोगों की मौत हुई है. बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं.'' 

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश के कुल 52 में से 51 जिलों के लोग अब तक कोविड-19 से संक्रमित पाये गये हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य में कुल 1,112 कंटेनमेंट जोन हैं.

देश-प्रदेश: CM शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना के लिए कमलनाथ को बताया जिम्मेदार

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: