विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2019

मध्य प्रदेशः मिलिए बीजेपी के विधायक से जो रहते हैं झोपड़ी में, समर्थक बनवा रहे चंदे से घर

मध्य प्रदेश के बीजेपी विधायक सीताराम आदिवासी के पास रहने के लिए सिर्फ झोपड़ीनुमा कच्चा मकान है.

मध्य प्रदेशः मिलिए बीजेपी के विधायक से जो रहते हैं झोपड़ी में, समर्थक बनवा रहे चंदे से घर
तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक रूप में किया गया है.
भोपाल:

मध्य प्रदेश के बीजेपी विधायक सीताराम आदिवासी के पास रहने के लिए सिर्फ झोपड़ीनुमा कच्चा मकान है. मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट से चुनाव जीतने वाले सीताराम आदिवासी की हालत देखकर इलाके के लोगों का दिल पिघल गया और उन्होंने चंदे से मकान की सौगात देने की कोशिश की है. स्थानीय लोग नहीं चाहते कि उनका विधायक झोपड़ी में रहे, लिहाजा लोगों ने आपसी सहयोग से पैसे इकट्ठे किए, जिससे सीताराम का पक्का मकान बन रहा है. यह बात आपको अचरज में डाल सकती है, मगर हकीकत है. वर्तमान दौर में भी इस राज्य का एक विधायक अपने परिवार के साथ झोपड़ी में रहता है. सीताराम भाजपा के विधायक हैं. वही भाजपा, जिसने लगातार 15 साल राज किया.

गुजरातः बीजेपी के पूर्व विधायक की हत्या के मामले में पार्टी नेता के दो सहयोगी गिरफ्तार

सीताराम ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के कद्दावर नेता रामनिवास रावत को शिकस्त दी. सीताराम का यह तीसरा चुनाव था. वे लगातार दो चुनाव हारे और तीसरे चुनाव में उन्होंने आखिरकार जीत दर्ज कर ही ली. उनका रहन-सहन ठेठ गंवई अंदाज का है. इन दिनों वे शाम के समय अपनी झोपड़ी के बाहर खटोली पर बैठक कर आग तापते नजर आ जाएंगे, तो सुबह में शॉल ओढ़े, धूप सेंकते हुए अपनों की पंचायत करते. यह नजारा आम है. 

सीताराम का कहना है कि उनके पास पैसा नहीं है, इसलिए अपने परिवार के साथ झोपड़ीनुमा कच्चे मकान मे रहते हैं. पहले कभी कांग्रेस के सदस्य हुआ करते थे, वहां महत्व नहीं मिला तो भाजपा में आए, दो चुनाव हारे, तीसरे चुनाव में जीत मिली है. 

विधायक सीताराम को चाहने वाले धनराज का कहना है कि उन लोगों को अच्छा नहीं लगता कि उनका जनप्रतिनिधि झोपड़ीनुमा घर में रहे, यही कारण है कि उनके चहेतों ने चंदा करके पक्का मकान बनाने की योजना बनाई है, इस पर अमल भी शुरू हो गया है.सीताराम कराहल विकासखंड के पिपरानी गांव के रहने वाले हैं. इसी गांव में अब उनका पक्का मकान बनाया जा रहा है. वे स्वयं कहते हैं कि लोगों ने सहयोग के तौर पर 500-1000 रुपये करके दिए हैं. इतना ही नहीं, कई स्थानों पर सिक्कों से भी तौला गया है. इस रकम से मकान निर्माण का शुरू कर दिया गया है. 

स्थानीय लोगों का कहना है कि सीताराम हमेशा उनके लिए संघर्ष करते रहे हैं. जब जहां जरूरत होती है, वे साथ जाने से नहीं हिचकते. इसीलिए सभी चाहते हैं कि विधायक उनके बीच रहें, यही कारण है कि लोगों ने उनका मकान बनाने के लिए चंदा इकठ्ठा किया है.सीताराम की पत्नी इमरती बाई का कहना है कि उनके पति और परिवार लंबे अरसे से संघर्ष करता आ रहा है। अब दिन फिरे हैं, उम्मीद है कि आने वाले समय में उनकी स्थिति सुधरेगी और जीवन सुखमय होगा. सीताराम तो जनता के काम हो ही अपना काम मानते हैं, इसलिए जनता भी उन्हें अपना मानती है. (इनपुट-आईएएनएस)

वीडियो- बीजेपी विधायक साधना सिंह का मयावती पर आपत्तिजनक बयान 

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com