मध्य प्रदेश : दर्जा प्राप्त मंत्री के खिलाफ लगे 'मुर्दाबाद' के नारे तो खो दिया आपा, स्थानीय लोगों से की बदसलूकी

अपने बिगड़े बोल और बयानों से इमरती देवी हमेशा मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती हैं. वह केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की घोर समर्थक और उनकी करीबी मानी जाती हैं.

मध्य प्रदेश : दर्जा प्राप्त मंत्री के खिलाफ लगे 'मुर्दाबाद' के नारे तो खो दिया आपा, स्थानीय लोगों से की बदसलूकी

भोपाल:

मध्य प्रदेश में दर्जा प्राप्त मंत्री इमरती देवी ने ग्वालियर में उस वक्त आपा खो दिया, जब उनके खिलाफ स्थानीय लोग ने 'मुर्दाबाद' के नारे लगाए. गुस्साई इमरती देवी ने इस पर ना केवल स्थानीय लोगों को धमकाया, बल्कि उनके साथ बदसलूकी भी की. पूर्व कैबिनेट मंत्री इमरती देवी अभी लघु उद्योग विकास निगम की अध्यक्ष भी हैं.

पूर्व मंत्री इमरती देवी का यह कैसा बर्ताव? फेस मास्क लगाने की बजाय सड़क पर फेंका, VIDEO वायरल

इमरती देवी नगरपरिषद पिछोर अध्यक्ष पद के चुनाव में अपने समर्थक को अध्यक्ष बनवाने पहुंची थीं. स्थानीय लोगों ने उनका विरोध शुरू कर दिया. इस दौरान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे लोगों पर रौब दिखाते हुए इमरती देवी ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी किया. इसके साथ ही वह डबरा तहसील के तहसीलदार दीपक शुक्ला पर भी रौब झाड़ते हुए नजर आईं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अपने बिगड़े बोल और बयानों से इमरती देवी हमेशा मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती हैं. वह केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की घोर समर्थक और उनकी करीबी मानी जाती हैं.