मध्य प्रदेश में दर्जा प्राप्त मंत्री इमरती देवी ने ग्वालियर में उस वक्त आपा खो दिया, जब उनके खिलाफ स्थानीय लोग ने 'मुर्दाबाद' के नारे लगाए. गुस्साई इमरती देवी ने इस पर ना केवल स्थानीय लोगों को धमकाया, बल्कि उनके साथ बदसलूकी भी की. पूर्व कैबिनेट मंत्री इमरती देवी अभी लघु उद्योग विकास निगम की अध्यक्ष भी हैं.
पूर्व मंत्री इमरती देवी का यह कैसा बर्ताव? फेस मास्क लगाने की बजाय सड़क पर फेंका, VIDEO वायरल
इमरती देवी नगरपरिषद पिछोर अध्यक्ष पद के चुनाव में अपने समर्थक को अध्यक्ष बनवाने पहुंची थीं. स्थानीय लोगों ने उनका विरोध शुरू कर दिया. इस दौरान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे लोगों पर रौब दिखाते हुए इमरती देवी ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी किया. इसके साथ ही वह डबरा तहसील के तहसीलदार दीपक शुक्ला पर भी रौब झाड़ते हुए नजर आईं.
ये @BJP4India नेता इमरती देवी हैं,पूर्व कैबिनेट मंत्री हैं,अभी दर्जा प्राप्त नारे लगे तो भड़क गईं कहा "ज्यादा मुंह मत चलाना,मार मार के राइट कर देंगे,,हमें नहीं जानते अबे तुम,
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) August 14, 2022
क्यों, उधर कौन घुस गए,जे कौन है #%&. pic.twitter.com/k3fmtCaH9u
अपने बिगड़े बोल और बयानों से इमरती देवी हमेशा मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती हैं. वह केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की घोर समर्थक और उनकी करीबी मानी जाती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं