विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2022

पूर्व मंत्री इमरती देवी का यह कैसा बर्ताव? फेस मास्क लगाने की बजाय सड़क पर फेंका, VIDEO वायरल

इमरती देवी बीजेपी नेता हैं. 2018 में बनी कमलनाथ सरकार में वह महिला एवं बाल विकास मंत्री थीं. 2019 में भी वह सुर्खियों में तब आई थीं, जब गणतंत्र दिवस पर वह भाषण नहीं पढ़ पाई थीं. बाद में कलक्टर को बुलवाकर उन्होंने भाषण पढ़वाया था.

पूर्व मंत्री इमरती देवी का यह कैसा बर्ताव? फेस मास्क लगाने की बजाय सड़क पर फेंका, VIDEO वायरल
इमरती देवी के मास्क फेंकने का वीडियो वायरल हो रहा है. (फाइल फोटो)
भोपाल:

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (MP CM Shivraj Singh Chouhan) तक हर रोज लोगों से मास्क लगाने की अपील कर रहे हैं लेकिन उनकी ही पार्टी के नेता मास्क नहीं लगा रहे हैं. ताजा मामला राज्य की दर्जा प्राप्त मंत्री इमरती देवी (Imarti Devi) का है, जिन्हें मास्क पहना हुआ नहीं देखकर जब मास्क दिया गया तो वो फेंककर चलती बनीं. इमरती देवी के मास्क फेंकने का वीडियो वायरल हो रहा है.

दरअसल, दतिया में शुक्रवार को बम बम महादेव चौक पर बिना मास्क लगाए लोगों को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मास्क बांट रहे थे. तभी वहां इमरती देवी अपनी गाड़ी में पहुंचीं. आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता ने उन्हें भी मास्क दिया. इमरती देवी ने उसे लिया भी लेकिन जैसे ही उनकी गाड़ी आगे बढ़ी उन्होंने फौरन उस मास्क को फेंक दिया. उनकी ये हरकत किसी ने कैमरे में कैद कर ली. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

किसानों के मुद्दे पर दिग्विजय सिंह से नहीं मिले CM शिवराज, लेकिन स्टेट हैंगर पर कमलनाथ को कहा 'राम-राम'

NDTV इस कथित वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है लेकिन उस वीडियो में दिख रहा है कि सड़क पर आम आदमी पार्टी नामी टोपी पहने एक युवक मास्क बांट रहा है. उसके साथ दो-तीन लोग और हैं. इसी बीच इमरती देवी अपनी गाड़ी में आगे बैठी हुई वहां पहुंचती हैं. कार का शीशा उतार कर वह मास्क भी लेती हैं लेकिन उसे फेंक देती हैं, जबकि उनके पीछे आ रही कार में बैठी एक महिला ने मांग कर मास्क लिया.

बता दें कि इमरती देवी बीजेपी नेता हैं. 2018 में बनी कमलनाथ सरकार में वह महिला एवं बाल विकास मंत्री थीं. 2019 में भी वह सुर्खियों में तब आई थीं, जब गणतंत्र दिवस पर वह भाषण नहीं पढ़ पाई थीं. बाद में कलक्टर को बुलवाकर उन्होंने भाषण पढ़वाया था. ज्योतिरादित्य सिंधिया की समर्थक मानी जाती हैं. 2020 में इन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. चुनाव हारने के बाद शिवराज सरकार ने उन्हें लघु उद्योग निगम का अध्यक्ष बनाकर दर्जा प्राप्त मंत्री बनाया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com