मध्य प्रदेश के कटनी जिले के देवरा खुर्द में देर शाम कटनी नदी के किनारे पिकनिक मनाने के दौरान नहाने गए 5 बच्चों की डूबने से मौत हो गई. सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने तत्काल रेस्क्यू शुरू कर दिया, होमगार्ड और एसडीआरएफ की गोताखोर टीम बोट में सवार होकर रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. मौके पर कलेक्टर, एसपी सहित आला अधिकारी मौजूद रहे.
देवरा खुर्द निवासी महपाल सिंह उम्र 15 साल, साहिल चक्रवर्ती उम्र 15 साल, सूर्या विश्वकर्मा उम्र 15, आयुष विश्कर्मा उम्र 13 साल, अनुज सोनी उम्र 13 वर्ष सभी निवासी देवराखुर्द में कटनी नदी के किनारे पिकनिक मनाने गए थे. देर शाम तक जब बच्चे वापस नही आए तो परिजनों ने तलाश शुरू की. तलाशी के दौरान बच्चों के कपड़े नदी किनारे रखे मिले, जिससे उनके डूबने की आशंका को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी.
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. कटनी होमगार्ड की टीम लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाती रही. मौके पर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, एसपी सुनील कुमार जैन, विधायक संदीप जायसवाल सहित प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस अधिकारी मौजूद थे. देर रात जबलपुर से भी टीम बुलाई गई ताकि शव निकाले जा सकें. काफी मशक्कत के बाद मंगलवार की सुबह पांचों बच्चों के शव निकाल लिए गए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं