विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2017

एसपी के तबादले के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग, 500 करोड़ के हवाला कारोबार की कर रहे थे जांच

एसपी के तबादले के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग, 500 करोड़ के हवाला कारोबार की कर रहे थे जांच
कटनी (मध्यप्रदेश): मध्यप्रदेश के कटनी जिले में हवाला कारोबार का खुलासा करने वाले पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी का तबादला किए जाने से स्थानीय नागरिक नाराज हैं. उन्होंने मंगलवार को सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया. उनकी मांग है कि तिवारी का तबादला निरस्त किया जाए. वहीं राज्य के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने तबादले को प्रशासनिक प्रक्रिया का हिस्सा बताया है.

मीडिया में आई खबरों के मुताबिक उन्हें कथित तौर पर एक मंत्री के दवाब में कटनी से छिंदवाड़ा स्थानांतरित कर दिया गया है, क्योंकि इस कथित मंत्री के हवाला कारोबार से जुड़े होने की बातें सामने आने लगी थी. पुलिस अधीक्षक के तबादले का विरोध भी शुरू हो गया है.

राज्य सरकार द्वारा सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के तबादले व पदस्थापनाएं की गई हैं. उनमें एक कटनी के पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी भी हैं. तिवारी ने पिछले दिनों हवाला कारोबार की परतें उघाड़ दी थी, इतना ही नहीं इस मामले में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी के बाद इस कारोबार से जुड़े कई रसूखदारों के शिकंजे में कसने की संभावना बनने लगी थी, जिनमें राज्य सरकार के एक मंत्री भी शामिल हैं.
 
gaurav tiwari


तिवारी के तबादले की खबर मिलते हुए कटनी में विरोध शुरू हो गया है, कई संगठनों ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन का एलान किया है. कांग्रेस विधायक सौरभ सिंह ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए सरकार के मंत्री संजय पाठक पर हमला बोला. उन्होंने हवाला कारोबार की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए राज्य सरकार के मंत्री पाठक के इस्तीफे की मांग की है.

कटनी जिले में कई फर्जी कंपनियों के नाम पर बैंकों में खाते हैं और इन खातों के जरिए बड़े पैमाने पर करोड़ों रुपयों का लेन देन हुआ. इसकी एसआईटी जांच भी कर रही है. जांच के दौरान पुलिस अधीक्षक तिवारी ने भी इस बात का खुलासा किया था कि कई फर्जी खातों से करोड़ों का लेन देन हुआ है.

यह मामला तब सुर्खियों में आया जब गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले रजनीश तिवारी को आयकर विभाग का नोटिस आया था. रजनीश को एस.के. मिनरल्स का निदेशक बताते हुए बैंक में खाता खोला गया और उसके खाते से करोड़ों की रकम का ट्रांसफर हुआ.
 
gaurav tiwari

एक पुलिस अफसर ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया, "हवाला कारोबार की जांच में बीते दिनों एक फार्म के कर्मचारी संदीप बर्मन को गिरफ्तार किया गया, वहीं एक फर्म से बड़े पैमाने पर लेन देन के कागजात भी बरामद हुए. उसके बाद से हवाला कारोबार से जुड़े उन लोगों की नींद उड़ गई जो उसके संरक्षणदाता थे." इस गिरफ्तारी के बाद एक महिला ने कथित तौर पर हवाला से जुड़े होने का एक मंत्री पर आरोप लगाया. उसके बाद तो सरकार की भी भौंहें तनी और तिवारी का आनन-फानन में सोमवार को तबादला कर दिया गया.

वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस अधीक्षक तिवारी के तबादले के विरोध में प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के नाम खत लिखा है. इसमें कहा गया है कि तिवारी ने जब से कटनी के पुलिस अधीक्षक के तौर पर जिम्मेदारी संभाली थी, तब से यहां अपराध पर अंकुश लग गया था और गलत काम करने वालों की नींद उड़ गई थी, मगर राजनीतिक दवाब में तिवारी का ही तबादला कर दिया गया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कटनी एसपी, एसपी गौरव तिवारी, 500 करोड़ की हवाला जांच, Katni SP Transferred, Katni SP Gourav Tiwari, MP News, मध्यप्रदेश समाचार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com