विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2023

छत्तीसगढ़ में बघेल सरकार पर जमकर बरसे जेपी नड्डा, कहा- यहां शराब घोटाला और चावल घोटाला

जेपी नड्डा ने कहा, "11 करोड़ से ज्यादा बनाए गए है, जिसमें छत्तीसगढ़ में 24.5 लाख महिलाओं के लिए शौचालय बनाया गया. देश हर गरीब का मोदी सरकार ने ख्याल करते हुए आयुष्मान भारत योजना से 5 लाख का हेल्थ कवर दिया है, जिसमे छत्तीसगढ़ के 36 लाख परिवार शामिल है.

छत्तीसगढ़ में बघेल सरकार पर जमकर बरसे जेपी नड्डा, कहा- यहां शराब घोटाला और चावल घोटाला
जेपी नड्डा ने बिलासपुर में एक जनसभा को संबोधित किया.

छत्तीसगढ़/बिलासपुर: मोदी सरकार के 9 साल की उपलब्धियों पर बीजेपी (BJP) देश भर में संपर्क से समर्थन अभियान के साथ जनसभा कर रही है. शुक्रवार को इसी कड़ी में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिलासपुर में एक जनसभा को संबोधित किया. जेपी नड्डा ने मंच से केंद्र सरकार की उपलाधियां गिनाते हुए कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने छ्त्तीसगढ़ सरकार पर भ्रस्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में शराब घोटाला और चावल घोटाला समेत कई घोटाले हुए है. 10 हजार टन चावल गायब हो गया. शराब ठेके पर नकली शराब मिल रही है. 

जेपी नड्डा ने मंच से मोदी सरकार की उपलाधियां गिनाते हुए कहा 9 साल में देश मजबूत हुआ है. दुनिया में भारत का नाम हुआ. भारत दुनिया की 5वीं बढ़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है. ये सब मोदी जी के नेतृत्व में हुआ है. मोदी कार्यकाल में भारत का विकास दर अमेरिका ब्रिटेन फ्रांस देश से ज्यादा है. देश की विकास दर 8.7 प्रतिशत है. मोदी सरकार में अटल आवास के  4 करोड़ मकान बनाए गए.

जेपी नड्डा ने कहा, "11 करोड़ से ज्यादा बनाए गए है, जिसमें छत्तीसगढ़ में 24.5 लाख महिलाओं के लिए शौचालय बनाया गया. देश हर गरीब का मोदी सरकार ने ख्याल करते हुए आयुष्मान भारत योजना से 5 लाख का हेल्थ कवर दिया है, जिसमे छत्तीसगढ़ के 36 लाख परिवार शामिल है. नल जल योजना में देश में 9.10 करोड़ नल कनेक्शन दिया.  छत्तीसगढ़ के 22 लाख लोग शामिल है."

जेपी नड्डा ने कहा, "इन्फ्रास्ट्रक्चर पर 10 लाख करोड़ खर्च किए जा रहा है. देश में 54 हजार किमी के NH बन कर तैयार है. 9 साल पहले हर दिन 5 किमी NH निर्माण हो रहा था. मोदी के समय मे अब हर 14 किमी NH निर्माण हो रहा है. रेलवे ट्रैक 12 किमी बन रहा था. अब 29 किमी का ट्रैक बन रहा है. देश में 23 वंदे भारत ट्रैन शरू की गई है. 328000 किमी की सड़क बनी है. 80 करोड़ जनता को मुफ़्त अनाज दिया जा रहा है. 9 करोड़ गैस कनेक्शन दिया गया है."

जेपी नड्डा का बिलासपुर दौरा खास क्यों है?
छत्तीसगढ़ में अगले कुछ महीनों में चुनाव है. ऐसे में बिलासपुर सियासी लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है. क्योंकि यहां 24 सीट है, जिसमें कांग्रेस के पास 13 भाजपा के पास 7 अन्य के पास 4 सीट है. BJP का फोकस मैदानी क्षेत्र में ज्यादा है, इसलिय बिलासपुर संभाग में महत्वपूर्ण है. 

ये भी पढ़ें:- 
इंदौर: वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने हत्या के आरोपियों को दबोचा
मध्य प्रदेश: 1 जुलाई को शहडोल आएंगे PM मोदी, सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन 2047 का करेंगे शुभारंभ

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com