विज्ञापन
This Article is From May 16, 2020

श्रमिक ट्रेन में सवार प्रवासी मजदूरों ने वेंडिंग मशीन तोड़कर की लूटपाट, सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल

जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर रखी वेंडिंग मशीन को बिहार जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन के मजदूरों ने तोड़कर उसमें रखी सामग्री को लूट ली.

श्रमिक ट्रेन में सवार प्रवासी मजदूरों ने वेंडिंग मशीन तोड़कर की लूटपाट, सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जबलपुर स्टेशन का VIDEO
जबलपुर:

राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बीच श्रामिकों को स्पेशल ट्रेनों की मदद से उनके राज्यों तक पहुंचाया जा रहा है. ये स्पेशल ट्रेने चुनिंदा स्टेशनों पर रुक रही हैं. इन स्टेशनों पर प्रवासी पानी भरने जैसे जरूरी कामों के लिए उतरते भी हैं. जबलपुर में इसी दौरान एक वाकया मोबाइल कैमरों में कैद हो गया जोकि सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर रखी वेंडिंग मशीन को बिहार जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन के मजदूरों ने तोड़कर उसमें रखी सामग्री को लूट ली. बताया जाता है कि रेलवे स्टेशन के पानी के नलों में भीड़ ज्यादा थी इससे नाराज होकर श्रमिकों ने इस मशीन को तोड़कर सामग्री को लूट लिया. रेल पुलिस ऐसी घटना होने की बात स्वीकारी है लेकिन बताया है कि किसी भी तरह की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है.

इस घटना का वीडियो ट्रेन में ही बैठे किसी शख्स ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. दिखाई दे रहा है कि पानी लेने के लिए उतरे श्रामिकों ने जैसे ही वेंडिंग मशीन तोड़ी, दूसरे प्रवासी मजदूर भी वहां से खाने-पीने का सामान लेने के लिए टूट पड़े. इस दौरान मजदूर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना तो भूल ही गए साथ ही कुछ ही प्रवासी मजदूर ऐसे नजर आए जिन्होंने अपने चेहरे को मास्क या कपड़ा से ढंका हो.

बता दें कि भारतीय रेल कोविड-19 लॉकडाउन के कारण देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे प्रवासी कामगारों को उनके घर पहुंचाने के लिए एक मई से श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चला रही है. रेलवे ने अभी तक 932 ट्रेनों के जरिये 12 लाख से ज्यादा प्रवासियों को उनके घर पहुंचाया है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सबसे ज्यादा संख्या में प्रवासी कामगार उत्तर प्रदेश लौटे हैं, वहीं अपने लोगों को वापस बुलाने में बिहार दूसरे नंबर पर है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com