कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से अपने बीमार एक साल के मासूम बेटे के इलाज के लिए एक महिला गुरुवार को 30 किलोमीटर पैदल चलकर अस्पताल पहुंची. चित्रकूट जिले के ऐंचवारा गांव की रहने वाली महिला माया देवी अपने पूरे परिवार के साथ मध्य प्रदेश के गुप्तगोदावरी के पास रहती है. दो दिन से उसके एक साल के बेटे की तबियत खराब चल रही थी. गुरुवार तड़के जब ज्यादा तबियत खराब हुई तो महिला इलाज कराने के लिए गुप्तगोदावरी से चित्रकूट की 30 किलोमीटर की दूरी पैदल चलकर कर्वी आयी और एक निजी अस्पताल में अपने बेटे का इलाज करवाया.
माया देवी ने शुक्रवार को बताया कि उसके बेटे की तबियत बहुत ज्यादा खराब थी. गुरुवार तड़के जब बेटे गुप्तगोदावरी से पैदल चली तो रास्ते में कोई वाहन नहीं मिला. कई पुलिसकर्मियों से मदद की गुहार लगाई लेकिन लॉकडाउन की वजह से किसी ने मदद नहीं की. उसने बताया कि चित्रकूट पहुंचकर बच्चे का इलाज करवाया है, अब बच्चे की तबियत काफी ठीक है.
VIDEO: कर्नाटक में आम से लेकर खास तक नहीं मान रहे हैं लॉकडाउन
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं