
प्रतीकात्मक फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मध्यप्रदेश के स्कूलों में हेडमास्टर बताएंगे ब्लू व्हेल गेम की बुराइयां
ब्लू व्हेल गेम से कई बच्चों की जान जा चुकी है
ब्लू व्हेल चैलेंज गेम अपराधी किस्म के लोगों द्वारा फैलाया हुआ एक जंजाल है
यह भी पढ़ें: असम में भी दिखा 'ब्लू व्हेल चैलेंज' का असर, छात्र ने की आत्महत्या की कोशिश
पत्र में कहा गया है कि ब्लू व्हेल चैलेंज गेम अपराधी किस्म के लोगों द्वारा फैलाया हुआ एक जंजाल है. इसमें बच्चे उलझकर रह जाते हैं और इससे बाहर निकलना बहुत मुश्किल हो जाता है. कुछ प्रकरणों में बच्चों ने इस खेल में उलझकर आत्म-हत्या करने का प्रयास भी किया है. प्रदेश में प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय में मोबाइल का उपयोग रेडिएशन प्रभाव और बाल मन पर विपरीत प्रभाव को देखते हुए प्रतिबंधित है, शिक्षकों से कहा गया है कि बच्चों को समझाने के नैतिक दायित्व का तत्परता से निर्वहन करें. साथ ही, यदि बच्चों के मोबाइल में इस गेम के लिंक होने की जानकारी मिले, तो उसे तत्काल हटवाएं.
VIDEO: बलू व्हेल गेम पर केंद्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस, 3 हफ्तों में जबाव मांगा
प्रधानाध्यापकों से कहा गया है कि पैरेंट्स मीटिंग के दौरान भी बच्चों के परिजनों को इस बुराई के संबंध में आगाह करें तथा बच्चों पर लगातार निगरानी रखने की सलाह दें. स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रदेश में 88 हजार 431 प्राथमिक और 54 हजार 775 माध्यमिक विद्यालय संचालित हो रहे हैं.
(इनपुट एजेंसी से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं