विज्ञापन
This Article is From Jul 02, 2018

मध्य प्रदेश : होशंगाबाद में भारी कर्ज और फसल बर्बादी की वजह से किसान ने की खुदकुशी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पिपरिया थाने के गड़ाघाट निवासी ब्रजमोहन पटेल (40) ने रविवार रात को कीटनाशक पदार्थ पी लिया.

मध्य प्रदेश : होशंगाबाद में भारी कर्ज और फसल बर्बादी की वजह से किसान ने की खुदकुशी
प्रतीकात्मक फोटो
भोपाल: मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में भारी कर्ज और फसल बर्बादी की वजह से एक किसान ने खुदकुशी कर ली है. वहीं, राज्य सरकार के किसानों की हर संभव मदद और शून्य प्रतिशत ब्याज पर कर्ज देने के वादे जारी हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पिपरिया थाने के गड़ाघाट निवासी ब्रजमोहन पटेल (40) ने रविवार रात को कीटनाशक पदार्थ पी लिया, उसे गंभीर हालत में पिपरिया के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां देर रात उसकी मौत हो गई.

मध्यप्रदेश में एक माह में 17 किसानों ने खुदकुशी की

परिजनों के अनुसार, ब्रजमोहन पर बैंक का लगभग चार लाख कर्ज था और फसल भी अच्छी नहीं हुई थी, जिसके चलते उसने खुदकुशी कर ली. पिपरिया के थाना प्रभारी प्रवीण कुमरे ने सोमवार को बताया," पुलिस मामले की विवेचना कर रही है, जो तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी."

कर्ज के बोझ के तले खुदकुशी करने को मजबूर किसान​



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com