विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2017

मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह के गृह जनपद में कर्ज से परेशान किसान ने की आत्महत्या

मध्य प्रदेश में कर्ज से परेशान किसानों की आत्महत्या का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है.

मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह के गृह जनपद में कर्ज से परेशान किसान ने की आत्महत्या
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में कर्ज से परेशान किसानों की आत्महत्या का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जनपद सीहोर में किसान हरजी किशनलाल ने पांच दिन पहले कीटनाशक पी लिया था और उसकी बीती रात भोपाल के हमीदिया अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. वहीं पुलिस कीटनाशक सूंघने से मौत की बात कह रही है. 

सीहोर के इच्छावर थाने के आर्या गांव के रहने वाले हरजी किशनलाल ने 22 दिसंबर को कीटनाशक पी लिया था. परिजनों का कहना है कि उस पर लगभग दो लाख रुपये कर्ज था, जिसमें से 90 हजार रुपये सूदखोरों का था. इससे वह परेशान था और इसी के चलते उसने यह कदम उठाया.

यह भी पढ़ें - ऋण के बोझ तले दबे किसान ने ट्रेन के सामने कूद कर दी जान

इच्छावर थाने के प्रभारी एम.आर. खान ने बुधवार को आईएएनएस को बताया कि किसान ने कीटनाशक पिया नहीं था, बल्कि सूंघा था, जिससे उसकी हालत बिगड़ी, उसे हमीदिया अस्पताल भोपाल में भर्ती किया गया, जहां उसकी मौत हो गई। 

खान का कहना है कि चिकित्सकों ने भी इस बात की पुष्टि की है कि किसान ने कीटनाशक पीया नहीं है, बल्कि सूंघा ही है. पोस्टमार्टम रपट आने पर सब कुछ सामने आ जाएगा.

VIDEO: किसानों को मिली खेती छोड़ने की सलाह (इनपुट आईएएनएस से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com