
दिग्विजय सिंह ने कहा कि पार्टी में लीडरशिप का प्रश्न है ही नहीं. एक बार भाजपा चुनाव हार जाये, उसके बाद आगे का निर्णय लिया है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिग्विजय सिंह ने एनडीटीवी से की खास बातचीत
कहा- सपा के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन से मिलेगा फायदा
कहा- मैं सीएम की दौड़ में नहीं हूं
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान के मेट्रो पिलर की तस्वीर ट्वीट कर दिग्विजय सिंह ने फिर कराई फजीहत, मांगी माफी
दिग्विजय सिंह ने कहा कि, 'अगर मध्यप्रदेश में चुनाव के परिणामों के आधार पर गठबंधन को देखें.. मुरैना क्षेत्र से ग्वालियर क्षेत्र और सागर क्षेत्र से रीवा क्षेत्र तक, उत्तर प्रदेश की सीमा से लगा क्षेत्र है, जहां बसपा को 10-30,000 वोट मिलते हैं'.उन्होंने कहा, 'अगर आप इन वोटों को देखें तो ये वोट मुख्य रूप से दलितों के हैं..जो 1952 से कांग्रेस को वोट देते आ रहे हैं.. अगर हमारे पास बसपा के साथ चुनाव पूर्व रणनीतिक गठबंधन होगा, तो इससे निश्चय ही मदद मिलेगी'. दिग्विजय सिंह ने प्रणब मुखर्जी के आरएसएस मुख्यालय में एक कार्यक्रम में शिरकत करने के बारे में कहा कि, 'पूर्व राष्ट्रपति ने आरएसएस के उसके ही गढ़ में चुनौती देकर काफी हिम्मत का काम किया है और जो कुछ भी उन्होंने कहा वह आरएसएस के मूल आधार' पर हमला था'. उन्होंने कहा कि पार्टी में लीडरशिप का प्रश्न है ही नहीं. एक बार भाजपा चुनाव हार जाये, उसके बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी के मंदसौर दौरे से पहले मध्यप्रदेश कांग्रेस में मच गया घमासान
VIDEO:मिशन 2019 : MP चुनाव पर बोले दिग्विजय, कांग्रेस के पास सुनहरा मौका
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं