विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2019

इंदौर के केंद्रीय कारागार में ड्यूटी पर तैनात उप जेलर की मौत

केंद्रीय जेल में ड्यूटी पर तैनात 54 वर्षीय उप जेलर की शुक्रवार को कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी.

इंदौर के केंद्रीय कारागार में ड्यूटी पर तैनात उप जेलर की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर
इंदौर:

केंद्रीय जेल में ड्यूटी पर तैनात 54 वर्षीय उप जेलर की शुक्रवार को कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी. जेल विभाग के एक आला अधिकारी ने बताया कि माणिकचंद्र भावोर (54) को केंद्रीय जेल में उनके दफ्तर में कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ा. उन्हें फौरन शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय ले जाया गया. 

ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लिखा खत, नीति आयोग की बैठक शामिल होने में जताई असमर्थता

उन्होंने बताया कि अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टरों ने भावोर को मृत घोषित घोषित कर दिया. जेल अधिकारी ने बताया कि पुलिस को भावोर की मौत की औपचारिक सूचना दे दी गयी है. इस बीच, एमजी रोड पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि उप जेलर के शव का पोस्टमॉर्टम कराया जायेगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com