कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और झाबुआ से विधायक कांतिलाल भूरिया ने अयोध्या में बने रहे राम मंदिर (Ram Mandir) के चंदे को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर बड़ा आरोप लगाया है. भूरिया ने अपने आरोप में कहा कि कुछ बीजेपी नेता अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर के निर्माण के लिए लोगों से चंदा एकत्र कर रहे हैं और उसका इस्तेमाल शराब पीने में कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने बीजेपी से पूछा है कि इतने साल में राम मंदिर बनाने के नाम पर जो चंदा लिया वो कहां गया?
कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया ने बीजेपी नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा, "मैं बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछता हूं कि राम मंदिर (Ram Temple) के निर्माण के नाम पर इतने सालों तक आपने जो चंदा लिया है वो कहां है? उसे राम मंदिर ट्रस्ट में क्यों नहीं जमा करवाते? बीजेपी के कुछ नेता दिन में लोगों से राम मंदिर के नाम पर चंदा ले रहे हैं और रात में उसी पैसे से शराब पी रहे हैं."
@INCMP @INCIndia leader @KantilalBhuria_ ,has alleged that some @BJP4India @BJP4MP leaders collect donations for the construction of #Ramtemple in #Ayodhya and use that money for consuming alcohol #राम_मंदिर @ndtv @ndtvindia#ModiGovt #BJP pic.twitter.com/f5dcAvzRTQ
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) February 2, 2021
हाल ही में गुजरात के कच्छ में राम मंदिर निर्माण के लिए इकट्ठा की जा रही चंदे वाली एक रैली के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हो गई थी. हिंसा के मामले में तीन केस दर्ज किए गए थे, जिसके बाद पुलिस ने कम से कम 40 लोगों को गिरफ्तार किया. इस हिंसा में कथित रूप से एक शख्स की मौत की बात भी सामने आई थी. वहीं एक पुलिसकर्मी सहित कई लोग घायल हो गए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं