विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2018

मध्य प्रदेश के रतलाम में एंबुलेंस नहीं होने की वजह से गई मासूम की जान

बच्ची के माता-पिता उसे गांव के लिए सरकारी हेल्थकेयर में लेकर गए. जहां उसकी हालत लगातार ख़राब होती जा रही थी. ऐसे में हेल्थकेयर के डॉक्टर ने बच्ची को रतलाम रेफ़र कर दिया.

मध्य प्रदेश के रतलाम में एंबुलेंस नहीं होने की वजह से गई मासूम की जान
रतलाम में बच्ची को लेकर भटकते माता-पिता.
भोपाल: मध्य प्रदेश में एंबुलेंस नहीं होने की वजह से एक मासूम की मौत हो गई है. मामला रतलाम ज़िले का है. जहां के सैलाना इलाके के एक गांव में 4 साल की एक मासूम को निमोनिया की शिकायत हुई.

बच्ची के माता-पिता उसे गांव के लिए सरकारी हेल्थकेयर में लेकर गए. जहां उसकी हालत लगातार ख़राब होती जा रही थी. ऐसे में हेल्थकेयर के डॉक्टर ने बच्ची को रतलाम रेफ़र कर दिया. जब बीमार बच्ची के पिता ने एंबुलेंस मांगा तो उन्हें बताया गया कि एंबुलेंस नहीं है.

ऐसे में वे बिना समय बर्बाद किए बच्ची को बाइक से लेकर क़रीब 30 किलोमीटर दूर रतलाम पहुंचे. पर बहुत देर हो चुकी थी. मासूम ने दम तोड़ दिया. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि जिस वक़्त बच्ची को रतलाम लाया गया. उस वक़्त उसे ग्लूकोज का ड्रिप लगा हुआ था.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: