छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में एक-एक लाख रुपये के दो इनामी नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यहां बताया कि जिले के कटेकल्याण थाना क्षेत्र के अंतर्गत मारजूम जंगलपारा गांव के करीब पुलिस ने सुखराम पोडियाम (24) और सुकलु पोडियाम (35) को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों से पांच डेटोनेटर, एक बैटरी, बिजली का तार तथा लोहे का स्पाइक बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि कटेकल्याण थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों को गश्त में रवाना किया गया था. दल जब मारजूम जंगलपारा के करीब था तब सुरक्षा बलों ने दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों नक्सलियों के खिलाफ क्षेत्र में 2017 से 2019 के बीच पुलिस दल पर हमला करने, बारूदी सुरंग विस्फोट करने समेत कई नक्सली घटनाओं में शामिल होने का आरोप है. दोनों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित था.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं