![छत्तीसगढ़ में कोरोना के 186 नए मामले, छह लोगों की मौत छत्तीसगढ़ में कोरोना के 186 नए मामले, छह लोगों की मौत](https://c.ndtvimg.com/2021-02/kkn1c43g_coronavirus-india-feb-2021-afp-650_650x400_07_February_21.jpg?downsize=773:435)
प्रतीकात्मक फोटो.
रायपुर:
Chhattisgarh Coronavirus Update: छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 186 नए मामले सामने आए हैं और छह लोगों की मौत हो गई. यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,07,525 तथा मृतकों की कुल संख्या 3,741 हो गई. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि अब तक यहां 2,99,494 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 4,290 मरीजों का इलाज चल रहा है.
उन्होंने बताया कि रायपुर जिले में 43 नए मामले सामने आए हैं. छह लोगों में से तीन की मौत रविवार को हुई जबकि बाकी लोगों की मौत शनिवार को हुई थी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं